पटना: इस साल पटना में जलजमाव को रोकने के लिए नगर निगम और बुडको के अधिकारियों के साथ नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर लगातार वर्चुअल तरीके से समीक्षा बैठकें कर रहे हैं. उन्हें समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: संभल कर रहें अगले कुछ घंटे, यास तूफान बिहार के इन जिलों में मचाने वाला है तबाही!
त्रुटियों को शीघ्र करें दूर
इसी क्रम में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कई सम्प हाउसों और नालों का औचक निरीक्षण किया. साथ ही कार्यों में जो त्रुटि है, उसे सही समय पर दूर करने का निर्देश दिया.
बिहार में यास तूफान को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य सरकार पूरी तरह से एक्टिव मोड में है. बिहार के किसी भी शहर में जलजमाव न हो, इसके लिए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने वर्चुअल माध्यम से राज्य के सभी नगर निगमों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया.
वर्चुअल बैठक करने के बाद आनंद किशोर सम्प हाउस का औचक निरीक्षण करने दल-बल के साथ पहुंचे. उन्होंने नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा और बुडको के एमडी रमन कुमार के साथ नाला उड़ाही के कार्य का भी जायजा लिया. उसके बाद पहाड़ी इलाके में बने सम्प हाउस पहुंचे. वहां अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने का आदेश दिया.
2019 में सरकार की हुई थी फजीहत
बता दें कि 2019 में जलजमाव को लेकर सरकार की काफी फजीहत हुई थी. हर तरफ लोग सरकार की खिंचाई कर रहे थे. सीएम नीतीश कुमार अब मानसून आने से पहले हर बार नगर विकास विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हैं. समीक्षा के दौरान तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हैं. सीएम की समीक्षा बैठक से पहले नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव तैयारियों को लेकर आश्वस्त होना चाहते हैं.