ETV Bharat / state

खत्म हुआ प्राथमिक शिक्षकों का इंतजार, 15 जून से शुरू होगी नियोजन की प्रक्रिया - प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन की तारीख

नियोजन प्रक्रिया की मांग कर रहे प्राथमिक शिक्षकों का इंतजार खत्म होने वाला है. लंबे अंतराल के बाद सरकार की ओर से नियोजन की तारीख जारी कर दी गई है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 5:31 PM IST

पटना: बिहार में शिक्षकों के नियोजन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने 15 जून से प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया को शुरू करने की घोषणा की है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी.

डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि एक लंबे इंतजार के बाद एनआईओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में मौका मिलने जा रहा है. यह छठे चरण का नियोजन है. इसके लिए अभ्यर्थी 15 जून से आवेदन कर सकेंगे.

patna
विभाग की ओर से जारी पत्र

पटना हाई कोर्ट में लगाई थी गुहार
बता दें कि जुलाई 2019 में जब छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया शुरू हुई थी उस समय एनआईओएस डीएलएड छात्रों को नियोजन प्रक्रिया से बाहर रखा गया था. उसके बाद यह सभी अभ्यर्थी पटना हाई कोर्ट की शरण में गए थे. वहां से इनके डिग्री को मान्यता देते हुए पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार को एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका देने का आदेश जारी किया था.

सातवें चरण में होगा 35000 शिक्षकों का नियोजन
प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने यह भी बताया कि नियोजन की प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि छठे चरण के नियोजन पूरा करने के बाद सातवें चरण में भी करीब 35000 शिक्षकों का नियोजन होगा. उन्होंने ये भी कहा कि प्राथमिक शिक्षक नियोजन में अभ्यर्थियों की परेशानी को भी दूर किया जाएगा.

डॉ. रणजीत कुमार सिंह से बात करते संवाददाता.

केवल इनलोगों को मिलेगा मौका
डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने यह भी कहा कि पंचायत स्तर पर अगर फॉर्म जमा करने में परेशानी होगी तो उन्हें ब्लॉक लेवल पर आवेदन जमा करने का मौका मिलेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि सिर्फ जुलाई में सीटेट पास करने वाले एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों को ही इस बार की बहाली प्रक्रिया में मौका मिलने वाला है.

पटना: बिहार में शिक्षकों के नियोजन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने 15 जून से प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया को शुरू करने की घोषणा की है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी.

डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि एक लंबे इंतजार के बाद एनआईओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में मौका मिलने जा रहा है. यह छठे चरण का नियोजन है. इसके लिए अभ्यर्थी 15 जून से आवेदन कर सकेंगे.

patna
विभाग की ओर से जारी पत्र

पटना हाई कोर्ट में लगाई थी गुहार
बता दें कि जुलाई 2019 में जब छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया शुरू हुई थी उस समय एनआईओएस डीएलएड छात्रों को नियोजन प्रक्रिया से बाहर रखा गया था. उसके बाद यह सभी अभ्यर्थी पटना हाई कोर्ट की शरण में गए थे. वहां से इनके डिग्री को मान्यता देते हुए पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार को एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका देने का आदेश जारी किया था.

सातवें चरण में होगा 35000 शिक्षकों का नियोजन
प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने यह भी बताया कि नियोजन की प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि छठे चरण के नियोजन पूरा करने के बाद सातवें चरण में भी करीब 35000 शिक्षकों का नियोजन होगा. उन्होंने ये भी कहा कि प्राथमिक शिक्षक नियोजन में अभ्यर्थियों की परेशानी को भी दूर किया जाएगा.

डॉ. रणजीत कुमार सिंह से बात करते संवाददाता.

केवल इनलोगों को मिलेगा मौका
डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने यह भी कहा कि पंचायत स्तर पर अगर फॉर्म जमा करने में परेशानी होगी तो उन्हें ब्लॉक लेवल पर आवेदन जमा करने का मौका मिलेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि सिर्फ जुलाई में सीटेट पास करने वाले एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों को ही इस बार की बहाली प्रक्रिया में मौका मिलने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.