पटना: प्रदेश में 17 फरवरी से 3 मार्च तक 'आयुष्मान पखवाड़ा' चल रहा है. ऐसे में आयुष्मान पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु पटना जिला के उप विकास आयुक्त रिची पांडे ने एक प्रेस वार्ता की.
ये भी पढ़ें.. पटना: AN कॉलेज में हंगामे के बाद यूनियन के छात्रों ने संभाला मोर्चा, कॉलेज परिसर छावनी में तब्दील
82 प्रतिशत लाभार्थी गोल्डन कार्ड से वंचित
इस दौरान उप विकास आयुक्त रिची पांडे ने बताया कि पटना जिले में अभी तक 18% ही आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बना है और 82 प्रतिशत लाभार्थी अभी भी गोल्डन कार्ड से वंचित हैं. ऐसे में इस पखवाड़ा के दौरान लक्ष्य रखा गया है कि सत प्रतिशत कार्ड पटना जिले में बन जाए.
ये भी पढ़ें..भारत में ढूंढा जा रहा पेट्रोल का विकल्प, जो दुनिया में सबसे सस्ता होगा : अश्विनी चौबे
अब तक 97401 परिवारों का हीं बना गोल्डन कार्ड
रिची पांडे ने बताया कि वर्तमान में अब तक 97401 परिवारों का गोल्डन कार्ड बना है. जिसमें से अभी भी परिवार के सभी सदस्यों का नहीं बन पाया है. पटना जिले में 2011 के आर्थिक सामाजिक जनगणना के आधार पर 555543 परिवार इस योजना के लाभार्थी हैं. जिनमें से 2990294 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनना है.
'आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायतों के आरटीपीएस पटल पर 15 दिनों तक गोल्डन कार्ड निर्माण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है और सभी पंचायत भवन में पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायकों द्वारा जो भी आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं, उनका निशुल्क गोल्डन कार्ड निर्माण कर उनका वितरण किया जा रहा है. गोल्डन कार्ड निर्माण के लिए लाभार्थी को अपने साथ एक पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है. गोल्डन कार्ड बन जाने के बाद पात्र लाभार्थी की सूची www.biswass.bihar.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. लाभार्थी अपनी पात्रता जानने के लिए टोल फ्री नंबर 14555 या फिर 104 पर कॉल कर सकते हैं'. - रिची पांडे, उप विकास आयुक्त
17 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा पखवाड़ा
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 1.09 करोड़ पात्र लाभार्थी परिवार में से जिन्हें ई-कार्ड यानि गोल्डन कार्ड प्राप्त नहीं है, उन्हें गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा 'आयुष्मान' पखवाड़ा का आयोजन 17 फरवरी से 3 मार्च तक किया जाएगा. गोल्डन कार्ड निर्माण के विशेष अभियान के तहत पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित होगा. जिसमें पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायकों द्वारा पात्र लाभार्थी का नि:शुल्क गोल्डन कार्ड निर्माण एवं वितरण किया जाएगा.