पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने बंगाल चुनाव में अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारने की घोषणा पिछले महीने ही कर दी थी. वहीं, शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने भी इसकी घोषणा कर दी. जिसमें उन्होंने कहा है कि 26 सीटों पर हमारी पार्टी बंगाल में चुनाव लड़ेगी.
'बिहार में हम एनडीए के साथ है अब वहां क्या होगा ये तो शीर्ष नेतृत्व तय करेगा, लेकिन हम चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. वहीं, 26 सीट पर हमारे उम्मीदवार चुनाव लड़ने में सक्षम हैं और पार्टी के संगठन का विस्तार बंगाल के सभी जिलों में किया जा रहा है. साथ ही हम खुद पश्चिम बंगाल में क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष हैं और कहीं न कहीं हम वहां बिहारी समाज से जुड़े हुए है और हमें संगठन विस्तार में इसका फायदा मिल रहा है. इससे पहले बंगाल में हमारा संगठन नहीं था, राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने लगातार संगठन के मजबूती को लेकर कहा है कोशिश होगी कि अच्छे तरीके से पार्टी को बंगाल में मजबूत कर हम लोग चुनावी मैदान में आएं.'. कृष्णा सिंह, हम पार्टी अध्यक्ष, बंगाल
बंगाल में चुनाव लड़ने की तैयारी
बता दें कि बिहार में एनडीए के साथ चुनाव में जीत हासिल करने के बाद हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी ने बंगाल का रुख किया है. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी 26 विधानसभा सीटों पर बंगाल में चुनाव लड़ेगी. बंगाल में इसी साल मई में विधानसभा चुनाव होना है और ऐसे में सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की ओर से बंगाल में अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन की संभावनाओं को भी तलाशा जाएगा.
गौरतलब है कि पिछले साल बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में जीतन राम मांझी की पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. पार्टी 7 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 4 सीटों पर जीत हासिल की थी. अब पार्टी विस्तार का हवाला देते हुए बंगाल में चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है.