पटना: हेलीकॉप्टर और प्लेन के माध्यम से बन रही मानव श्रृंखला की तस्वीर ली जाएगी. जिसको लेने के लिए प्लेन और हेलीकॉप्टर 2 घंटे तक उड़ाने भरेंगी. इसकी जानकारी खुद पायलट ने दी. वहीं, तस्वीरों के लिए सैकड़ों ड्रोन कैमरे भी इस्तेमाल किए जाएंगे.
हेलीकॉप्टर्स को दिए गए हैं अलग रूट्स
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान हेलीकॉप्टर के पायलट ने बताया कि सभी हेलीकॉप्टर्स को अलग-अलग रूट दिया गया है. वहीं, पटना से उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर नालंदा, नवादा और शेखपुरा की तस्वीरें लेंगे.
मानव श्रृंखला को लेकर सरकार मुस्तैद
गौरतलब है कि मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. इसकी तैयारी को लेकर सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है. लिहाजा, मानव श्रृंखला की तस्वीर लेने के लिए सरकार ने 12 हेलीकॉप्टर और 3 छोटे प्लेनों का इंतजाम किया है.