पटनाः बिहार में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोरोना का टीकाकरण (Children Corona Vaccination) सोमवार से होगा. टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीयन (Registration on Covin Portal) कराना होगा. साथ ही टीकाकरण केंद्र पर भी मौके पर पंजीकरण की सुविधा होगी. किशोर टीकाकरण को लेकर मसौढ़ी अनुमंडल में भी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. मसौढ़ी अनुमंडल में करीबन 30,630 किशोर किशोरियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. टीकाकरण अभियान लेकर इलाके में प्रचार प्रसार जारी है.
ये भी पढ़ें- बच्चों को कैसे बचाएं कोरोना की तीसरी लहर से ...डॉक्टर से जानिए
मसौढ़ी अनुमंडल के तकरीबन 70 स्कूलों में लगेगा किशोरों को सुरक्षा का टीका लगेगा. कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए बड़ों के साथ किशोरों का टीकाकरण कराने का निर्णय भारत सरकार न लिया है. मसौढ़ी अनुमंडल के सभी प्रखंडों में 15 से 18 वर्ष उम्र के किशोरों को वैक्सीन का टीका दिया जायेगा.
मसौढ़ी प्रखंड के 31 स्कूलों में, धनरूआ में 22 स्कूलों और पुनपुन में 20 स्कूलों को चिह्नित किया गया है. इन स्कूलों में 2-2 टीमें टीकाकरण के लिए तैनात रहेंगे. प्रत्येक दिन विभिन्न स्कूलों में कैंप करके टीका लगाया जायेगा. इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें- बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बिहार तैयार, प्रखंड तक चलेगा टीका अभिया
पहले दिन सोमवार को मसौढ़ी में गिरिजा कुंवर हाई स्कूल में टीकाकरण का कैंप लगाया जा रहा है. किशोरियों को तत्काल कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. मसौढ़ी प्रखंड में 11608, धनरूआ में 10116 और पुनपुन प्रखंड में 8906 किशोर और किशोरियों के टीकाकरण का लक्ष्य है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP