पटना: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में आठ सीटों पर मतदान होना है. इस मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कल यानी 19 मई रविवार की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. संवेदनशील बूथों पर विशेष बल तैनात किए गए हैं.
पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज गुलजारबाग से सभी पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम मशीन वितरण कर दी गई है. पूरी सुरक्षा के साथ ईवीएम मशीन चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों को दे दिए गए हैं. पटना सिटी एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि अनुमंडल प्रसाशन की ओर से लोकतंत्र का महापर्व मतदान की पूरी तैयारी कर ली गई है.
आदर्श बूथ भी बनकर तैयार
अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि सभी बूथों पर ईवीएम मशीनें शाम तक पहुंच जाएगी. साथ ही अतिरिक्त ईवीएम भी दी जा रही है ताकि अगर मतदान के दौरान कोई परेशानी ही तो तुरंत दूसरा इवीएम लगाया जाए. पटना साहिब लोकसभा में आदर्श बूथ भी बनकर तैयार है. जहां पूरी व्यवस्था होगी. शान्तिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव हो यही अनुमंडल प्रसाशन का मकसद है.