पटना: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर चूड़ा-दही भोज के आयोजन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. भोज में 10 से 15 हजार लोगों को बुलाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए बीजेपी के कई नेताओं को भी निमंत्रण भेजा जाएगा.
चूड़ा-दही भोज आयोजित
बता दें कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह लंबे समय से मकर संक्रांति के मौके पर चूड़ा-दही भोज आयोजित करते रहे हैं. ऐसे में इस बार भी भव्य भोज की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए भागलपुर, बांका सहित कई जिलों से चूड़ा भी आना शुरू हो गया है. गया से तिलकुट और कई जगहों से दही मंगाने की तैयारी हो रही है. सारी तैयारी सांसद के आवास पर ही की जाएगी. वैसे तो प्रदेश अध्यक्ष लंबे समय से पटना से बाहर हैं, लेकिन भोज को लेकर कई लोगों को इसकी जिम्मेदारी दे दी है.
कई पार्टी के नेताओं को बुलाने की तैयारी
पार्टी कार्यकर्ताओं के मुताबिक भोज में सीएम नीतीश कुमार और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. वहीं, जदयू के अलावा बीजेपी और लोजपा के भी कई दिग्गज नेताओं को बुलाने की तैयारी हो रही है. पार्टी के एमएलसी और नीतीश कुमार के नजदीकी संजय गांधी का कहना है कि वशिष्ठ बाबू से बात हो गई है इस बार भी भव्य भोज का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि चूड़ा-दही भोज पर ऐसे तो सबकी नजर रहती है. ऐसे में भोज के बहाने बिहार में सियासत भी होती रही है, क्योंकि इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव है इसलिए इस भोज पर भी सब की नजर होगी.