पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से 24 मार्च तक चलेगा. उसकी तैयारी शुरू है. एक महीने से अधिक समय तक चलने वाले बजट सत्र में डिजिटल माध्यम का प्रयोग करने की तैयारी हो रही है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विधाई कार्यों से लेकर नियमों की जानकारी सदस्यों के ईमेल और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भेजें. ऑर्डर पेपर में भी इसकी जानकारी होनी चाहिए.
जानकारी देने का निर्देश
विधानसभा में ऑनलाइन प्रश्न की सुविधा कोरोना काल में दी गई है. उसको लेकर भी इसकी जानकारी व्हाट्सएप पर देने का निर्देश विधानसभा अध्यक्ष ने दिया है. 22 फरवरी को बिहार का बजट पेश होगा और उसकी भी तैयारी चल रही है.
105 नए विधायकों के लिए खास होगा विधानसभा का बजट सत्र:
- कोरोना काल में बिहार विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू होगा.
- पहले दिन 19 फरवरी को राज्यपाल फागू चौहान दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधन करेंगे.
- 19 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी पेश होगा.
- 22 फरवरी को बिहार का बजट पेश होगा.
- राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा शुरू होगी.
- 23 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सरकार का उत्तर होगा.
- 24 फरवरी को 2020-21 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा.
- 26 फरवरी से विभाग वार बजट की चर्चा शुरू हो जाएगी.
- 18 मार्च को राजकीय विधेयक और राजकीय कार्यों पर चर्चा होगी.
- इस बार कई विधेयक लाने की तैयारी हो रही है.
- 19 से 24 मार्च तक गैर सरकारी संकल्प भी पेश होंगे.
- 243 सदस्य विधानसभा में इस बार 105 नए विधायक चुनकर आए हैं.
नए सदस्यों के लिए सीखने का मौका
पूर्व संसदीय कार्य मंत्री और इस बार सत्ताधारी दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार का कहना है नए सदस्यों के लिए सीखने का पूरा मौका है. उसकी तैयारी भी की गई है. बिहार विधानसभा में 75 सदस्य आरजेडी के हैं तो, 74 सदस्य बीजेपी के और 44 सदस्य जदयू के हो गए हैं. वहीं 19 कांग्रेस के हैं. माले के 12, सीपीआई और सीपीएम के दो-दो विधायक हैं. वहीं ओवैसी की पार्टी के 5 विधायक हैं. इसमें से अधिकांश नए हैं. एक निर्दलीय और एक लोजपा के हैं.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाये रखने के लिए अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पाये'
आरजेडी में भी नए विधायक
बीजेपी, जदयू और आरजेडी में भी कई विधायक नए हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने नए विधायकों के लिए सवाल से लेकर विधाई जानकारी उपलब्ध आसानी से हो, इसको लेकर व्हाट्सएप ग्रुप से लेकर ईमेल तक पर जानकारी देने का निर्देश दिया है. उसकी तैयारी हो रही है. हालांकि इस मामले में अभी विधानसभा अध्यक्ष से लेकर विधानसभा के अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.