ETV Bharat / state

पटना जंक्शन से प्रीपेड ऑटो की शुरुआत, अब यात्रियों को नहीं चुकाने होंगे मनमाने भाड़े - प्रीपेड ऑटो बुकिंग काउंटर

यहां से जिले के हर इलाके में जाने के लिए ऑटो सेवा की सुविधा मुहैया कराई गई है. साथ ही हर इलाके का वैध रेट दर भी तय किया गया है. प्रीपेड ऑटो का न्यूनतम भाड़ा 80 और अधिकतम भाड़ा 950 रूपया निर्धारित किया गया है.

पटना जंक्शन से प्रीपेड ऑटो का किया गया शुरूआत
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 5:07 PM IST

पटना: जंक्शन स्थित मल्टीपार्किंग ऑटो स्टैंड से बुधवार को प्रीपेड ऑटो सेवा की शुरुआत की गई. यात्रियों की सुविधा के लिए बुद्धा स्मृति पार्क की ओर से मल्टीपार्किंग ऑटो स्टैंड का शुभारंभ किया गया है. इससे पहले पिछले चार सालों से यहां सामान्य रूट के कॉमन ऑटो चलते थे.

हर इलाके का वैध रेट दर निर्धारित
गौरतलब है कि यहां से जिले के हर इलाके में जाने के लिए ऑटो सेवा की सुविधा मुहैया कराई गई है. साथ ही हर इलाके का वैध रेट दर भी तय किया गया है. प्रीपेड ऑटो का न्यूनतम भाड़ा 80 और अधिकतम भाड़ा 950 रूपया निर्धारित किया गया है. साथ ही जिन यात्रियों के पास अपना सटीक डेस्टिनेशन नहीं होता उनके लिए ऑटो का बूस्टअप चार्ज 60 और प्रति किलोमीटर 18 रूपए का दर रखा गया है.

पटना
रेट चार्ट

'फिलहाल ऑटो चालकों का है नुकसान'
ऑटो चालक पिंटू शुक्ला ने बताया कि प्रीपेड ऑटो बुकिंग काउंटर का स्पेस काफी कम है. जगह कम होने की वजह से सभी प्रीपेड ऑटो मल्टी स्टोरी पार्किंग में ही ठहर रही है. साथ ही पिंटू शुक्ला ने बताया कि अभी तो फिलहाल ऑटो चालकों का नुकसान ही है क्योंकि लोगों को सुविधा के बारे में ठीक से पता नहीं चल पाया है.

पटना जंक्शन से प्रीपेड ऑटो की शुरुआत

'स्ट्रीट फूड वेंडर्स के कारण बुकिंग प्रभावित'
वहीं, प्रीपेड ऑटो बुकिंग काउंटर पर मौजूद बिहार ऑटो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने बताया कि लोगों को रिजर्व ऑटो से सुरक्षित यात्रा सेवा देने के लिए सुविधा की शुरुआत की गई है. बुधवार देर शाम शुरुआत होते ही 40 प्रीपेड ऑटो बुकिंग की गई. जिसमें 100 की संख्या में यात्रियों ने सुविधा का लाभ लिया है. काउंटर के आसपास स्ट्रीट फूड वेंडर्स अतिक्रमण के कारण बुकिंग थोड़ी प्रभावित हो रही है. उन्होंने बताया कि यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों को 2 पर्ची काटकर दी जा रही है. यात्री अपने गंतव्य पर पहुंचकर एक पर्ची ड्राइवर को देते हैं. तब ड्राइवर काउंटर पर पर्ची देकर अपना भाड़ा प्राप्त करते हैं. वहीं, प्रीपेड ऑटो बुकिंग के समय ही काउंटर पर यात्रियों से पैसा जमा करा लिया जाता है.

पटना: जंक्शन स्थित मल्टीपार्किंग ऑटो स्टैंड से बुधवार को प्रीपेड ऑटो सेवा की शुरुआत की गई. यात्रियों की सुविधा के लिए बुद्धा स्मृति पार्क की ओर से मल्टीपार्किंग ऑटो स्टैंड का शुभारंभ किया गया है. इससे पहले पिछले चार सालों से यहां सामान्य रूट के कॉमन ऑटो चलते थे.

हर इलाके का वैध रेट दर निर्धारित
गौरतलब है कि यहां से जिले के हर इलाके में जाने के लिए ऑटो सेवा की सुविधा मुहैया कराई गई है. साथ ही हर इलाके का वैध रेट दर भी तय किया गया है. प्रीपेड ऑटो का न्यूनतम भाड़ा 80 और अधिकतम भाड़ा 950 रूपया निर्धारित किया गया है. साथ ही जिन यात्रियों के पास अपना सटीक डेस्टिनेशन नहीं होता उनके लिए ऑटो का बूस्टअप चार्ज 60 और प्रति किलोमीटर 18 रूपए का दर रखा गया है.

पटना
रेट चार्ट

'फिलहाल ऑटो चालकों का है नुकसान'
ऑटो चालक पिंटू शुक्ला ने बताया कि प्रीपेड ऑटो बुकिंग काउंटर का स्पेस काफी कम है. जगह कम होने की वजह से सभी प्रीपेड ऑटो मल्टी स्टोरी पार्किंग में ही ठहर रही है. साथ ही पिंटू शुक्ला ने बताया कि अभी तो फिलहाल ऑटो चालकों का नुकसान ही है क्योंकि लोगों को सुविधा के बारे में ठीक से पता नहीं चल पाया है.

पटना जंक्शन से प्रीपेड ऑटो की शुरुआत

'स्ट्रीट फूड वेंडर्स के कारण बुकिंग प्रभावित'
वहीं, प्रीपेड ऑटो बुकिंग काउंटर पर मौजूद बिहार ऑटो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने बताया कि लोगों को रिजर्व ऑटो से सुरक्षित यात्रा सेवा देने के लिए सुविधा की शुरुआत की गई है. बुधवार देर शाम शुरुआत होते ही 40 प्रीपेड ऑटो बुकिंग की गई. जिसमें 100 की संख्या में यात्रियों ने सुविधा का लाभ लिया है. काउंटर के आसपास स्ट्रीट फूड वेंडर्स अतिक्रमण के कारण बुकिंग थोड़ी प्रभावित हो रही है. उन्होंने बताया कि यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों को 2 पर्ची काटकर दी जा रही है. यात्री अपने गंतव्य पर पहुंचकर एक पर्ची ड्राइवर को देते हैं. तब ड्राइवर काउंटर पर पर्ची देकर अपना भाड़ा प्राप्त करते हैं. वहीं, प्रीपेड ऑटो बुकिंग के समय ही काउंटर पर यात्रियों से पैसा जमा करा लिया जाता है.

Intro:पटना जंक्शन के पास स्थिति मल्टीपार्किंग ऑटो स्टैंड से बुधवार को प्रीपेड ऑटो सेवा की शुरुआत की गई. यह मल्टीपार्किंग ऑटो स्टैंड बुद्धा स्मृति पार्क की पार्किंग है. यात्रियों को सुविधा देने के लिए टिकट और सेवा की यहां से शुरुआत की गई है इससे पूर्व पिछले 4 सालों से यहां से सामान्य रूट के कॉमन ऑटो चलते थे. यहां से पटना जिले के हर इलाके में जाने के लिए ऑटो सेवा की सुविधा मुहैया कराई गई है और हर इलाके का रेट तय किया गया है. प्रीपेड ऑटो का न्यूनतम भाड़ा ₹80 है तो वहीं अधिकतम भाड़ा ₹950 है. पटना जंक्शन से डाक बंगला के लिए ₹80 है वहीं आरा के लिए ₹950 है. ऐसे यात्री जिन्हें अपना कुछ डेस्टिनेशन नहीं पता है उनके लिए ऑटो पर बैठने यानी कि ऑटो का बूट अप चार्ज ₹60 है और प्रति किलोमीटर ₹18 का दर रखा गया है.


Body:ऑटो चालक पिंटू शुक्ला ने बताया कि जहां पर प्रीपेड ऑटो बुकिंग का काउंटर खुला है वहां स्पेस काफी कम है इसीलिए वहां दो ऑटो ही खड़ी रह रही हैं. जब एक ऑटो खुल जा रही है तब पार्किंग में से दूसरे ऑटो को बुकिंग काउंटर पर भेजा जा रहा है. सभी प्रीपेड ऑटो मल्टी स्टोरी पार्किंग में ही ठहर रही हैं. पिंटू शुक्ला ने बताया कि अभी तो फिलहाल उनका नुकसान ही है क्योंकि ज्यादा लोगों को यह भी नहीं पता चल पाया है कि इस सुविधा की शुरुआत हुई है.


Conclusion:प्रीपेड ऑटो बुकिंग काउंटर पर मौजूद बिहार राज ऑटो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने बताया कि ऐसे यात्री जो रिजर्व ऑटो से सुरक्षित अपने घर तक जाना चाहते हैं उनके सुरक्षित यात्रा के लिए इस सुविधा की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि बुधवार देर शाम शुरुआत के बाद कल के दिन 40 प्रीपेड ऑटो की बुकिंग हुई है और 100 की संख्या में यात्रियों ने इस सुविधा का लाभ लिया है. उन्होंने बताया कि काउंटर के आसपास स्ट्रीट फूड वेंडर्स का अतिक्रमण है जिस कारण बहुत लोगों को यह साफ दिखाई नहीं पड़ रहा है कि काउंटर कहां है इस कारण बुकिंग थोड़ी प्रभावित हो रही है. उन्होंने बताया कि यात्री सुरक्षित अपने घर पर पहुंच जाएं यह सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों को 2 पर्ची काटकर उन्हें दे दी जा रही है यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के बाद एक पर्ची ड्राइवर को देते हैं फिर ड्राइवर काउंटर पर आते हैं तब उन्हें उनका भाड़ा दिया जाता है. प्रीपेड ऑटो बुकिंग के समय काउंटर पर यात्री से पैसा जमा करा लिया जाता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.