पटना: मंगलवार को बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर ने हिंदू और मुस्लिमों के प्रजनन दर को लेकर बयान दिया था. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि इस तरह का बयान ठीक नहीं है. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जो बीजेपी के लोग बात कर रहे हैं, पहले मुख्यमंत्री से बात करें.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने पेश किया चुनावी बजट, बिहार को कुछ न मिला: प्रेमचंद्र मिश्रा
"इस पर सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कहीं ना कहीं बीजेपी और एआईएमआईएम के विधायक वोट बैंक को प्रभावित करने के लिए इस तरह के बयान जारी कर रहे हैं. यहां पर दोनों की मिलीभगत देखने को मिल रही है. दागी मंत्रियों को लेकर जो बात विपक्ष द्वारा कहा जा रहा है, उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्पष्ट करना चाहिए"- प्रेमचंद्र मिश्रा, कांग्रेस विधान पार्षद
ये भी पढ़ें: अब कांग्रेस में अनुशासनहीनता पर अनुशंसा नहीं, होगी कार्रवाई: ललन कुमार
स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि 2015 में जब तेजस्वी यादव पर आरोप लगे थे, मुख्यमंत्री ने स्थिति स्पष्ट करने को कहा था और आज जब हम लोग आरोप लगा रहे हैं तो फिर मुख्यमंत्री स्थिति को क्यों नहीं स्पष्ट कर रहे हैं. इस केस में मंत्री पर किस तरह का आरोप है या किस तरह का केस दर्ज किया गया है, उसे स्पष्ट करना चाहिए.