पटना: कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को पटना के सभागार में सामरिक अनुसंधान और विस्तार योजना, एसआरईपी विषय पर मास्टर ट्रेनर के लिए आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन किया. उन्होंने इस मौके पर प्रत्येक जिले के लिए अलग योजना बनाने पर निर्णय लिया. इसी को लेकर ये प्रशिक्षण किया जा रहा है. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जिला में कृषि विकास में तेजी लाने के लिए एसआरईपी का निर्माण आवश्यक है.
सभी जिले का अलग है कृषि जलवायु परिस्थिति
कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार राज्य के सभी जिले की अलग-अलग कृषि जलवायु परिस्थिति है. इसलिए ये आवश्यक है कि प्रत्येक जिले के जलवायु के अनुसार कृषि कार्य, पशुधन और कृषि प्रणालियों को विकसित करने के लिए उस जिले के संसाधन की उपलब्धता, सामाजिक और आर्थिक स्थिति, बाजार की व्यवस्था उत्पादन उपलब्ध कराने वाले केंन्द्रों की संख्या के अनुसार सामरिक अनुसंधान और विस्तार योजना तैयार की जाए.
'किसानों का विकास ही सरकार का लक्ष्य'
प्रेम कुमार ने कहा कि एसआरईपी को तैयार करने में प्रत्येक जिला के कृषि प्रणाली की विशेषता या अभिनवता की पहचान कर उस जिले में कृषि के विविधिकरण पर विशेष बल दिया जाना चाहिए. जिसके फलस्वरूप किसानों की आय में वृद्धि होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों का विकास ही सरकार का लक्ष्य है. जिसे पूरा करने में कृषि विभाग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनर्स को दिए गए इस प्रशिक्षण के बाद किसानों के विकास में काफी फायदा होगा, जो विभाग के लिए एक और मिल का पत्थर साबित होगा.