पटनाः सीएए और एनआरसी के खिलाफ शनिवार को आरजेडी ने बिहार बंद का आयोजन किया. जिसमें जगह-जगह हंगामा और मारपीट की घटनाएं भी सामने आईं. आरजेडी के बिहार बंद पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि आरजेडी ने विरोध प्रदर्शन में हंगामा कर जंगल राज की फिर से याद दिला दी है.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार बंद में पूरे बिहार में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया और आगजनी की. लोग उत्पात और उपद्रव को देख कर दंग रह गए. उन्होंने कहा कि जनता इस बात को समझ गई है कि आरजेडी इसके अलावा कुछ कर भी नहीं सकती. वहीं, बीजेपी नेता ने आरजेडी कार्यकर्ताओं की तरफ से आम लोगों के साथ किए गए व्यवहार की कड़ी निंदा की. प्रेम कुमार ने स्पष्ट करते हुए कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की है.
सीएए पर विपक्ष कर रहा भ्रामक प्रचार
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने विपक्ष पर सीएए के बारे में गलत तरीके से जानकारी जनता तक पहुंचाने आरोप लगाया. जिसके कारण लोग सड़कों पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. कृषि मंत्री ने बताया कि इस कानून से किसी को कोई हानि नहीं है. इससे निपटने के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. पूरे भारत में एक हजार रैली कर लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जायेगी.
ये भी पढ़ेंः 'झारखंड चुनाव के एक्जिट पोल से गदगद हैं लालू यादव'
चुनाव में जनता देगी जवाब
वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने आरजेडी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके उपद्रव को पूरे बिहार ने देखा. जिस तरह महागठबंधन के दलों का लोकसभा चुनाव में दुर्दशा हो चुकी है. अब आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता इसका जवाब उसी तरह से देंगी. कृषि मंत्री के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव 2020 में भी महागठबंधन नेताओं को चुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी.