ETV Bharat / state

शीर्ष नेतृत्व और RSS के दबाव में सुमो ने ट्वीट डिलीट किया : प्रेमचंद्र मिश्रा - sushil modi tweet

कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा के मुताबिक बिहार में बीजेपी अपना सीएम चाहती है. इसके लिए सारा खेल चर रहा है. बिहार राष्ट्रपति शासन की तरफ बढ़ रहा है. जल्द ही बिहार में चुनाव हो सकता है. विधान सभा चुनाव में नीतीश कुमार की विदाई के लिए बीजेपी पुरी तैयारी कर चुकी है.

कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 3:10 PM IST

पटनाः बीजेपी एमएलसी और कई नेताओं के बयान के बाद आज सुशील मोदी ने सीएम नीतीश को लेकर एक ट्वीट किया. उस ट्वीट में मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ की. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टीम का कैप्टन भी बताया. लेकिन कुछ समय बाद ही ट्वीट डिलीट कर दी गई. इस पर विपक्ष ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व और आरआरएस के दबाव के बाद सुमो ने ट्वीट डिलीट किया है.

sushil modi tweet
उप मुख्यमंत्री का ट्वीट

ट्वीट डिलीट होते ही सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि यह सब बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर हुआ है. सुनियोजित तरीके से बीजेपी के अंदर गेम चल रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के अंदर नीतीश से पीछा छुड़ाने पर मंथन चल रहा है. सुशील मोदी के ट्वीट करने और उसे डिलीट करने से संदेह पुख्ता हो गया है. मिश्रा ने कहा कि बिहार राष्ट्रपति शासन की तरफ बढ़ रहा है.

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते प्रेमचंद मिश्रा

'अपना सीएम चाहती है बीजेपी'
कांग्रेस एमएलसी ने बताया कि सुशील मोदी नीतीश के समर्थक हैं. नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल तक बता चुके हैं. सुमो बीजेपी में रह कर भी नीतीश के काफी करीब हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अंदरखाने खिचड़ी पक रही है. उन्होंने इस परस्थिति के लिए सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार बताया है.

premchadra mishra
कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा

बीजेपी है भस्मासुर-प्रेमचंद्र

कांग्रेस एमएलसी ने बीजेपी को भस्मासुर बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी को ताकत दिया है. अब उन्हें ही भुगतना पड़ेगा. कांग्रेस एमएलसी के मुताबिक बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव की परस्थिति बन रही है. बीजेपी नीतीश कुमार की विदाई के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है. अब बीजेपी बिहार में अपना सीएम चाहती है, इसके लिए सारे कयास चल रहे हैं.

ट्वीट कर किया डिलीट
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए के चेहरे को लेकर सुमो ने ट्वीट किया था. ट्वीट में लिखा, 'नीतीश कुमार वर्तमान में एनडीए के कप्तान हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वो ही एनडीए का चेहरा होंगे.' हालांकि बाद में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया. ट्वीट डिलीट करने के बाद से बिहार में सियासत तेज हो गई है.

maheshwar hajari
मंत्री महेश्वर हजारी

नीतीश ही नेता होंगेः जदयू
वहीं, जदयू कोटे से मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि सुशील मोदी नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं. कौन क्या बोलता है उसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि 2005 से ही लगातार बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी अच्छा काम कर रही है. यह जोड़ी 2020 में रहेगी और नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता होंगे.

पटनाः बीजेपी एमएलसी और कई नेताओं के बयान के बाद आज सुशील मोदी ने सीएम नीतीश को लेकर एक ट्वीट किया. उस ट्वीट में मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ की. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टीम का कैप्टन भी बताया. लेकिन कुछ समय बाद ही ट्वीट डिलीट कर दी गई. इस पर विपक्ष ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व और आरआरएस के दबाव के बाद सुमो ने ट्वीट डिलीट किया है.

sushil modi tweet
उप मुख्यमंत्री का ट्वीट

ट्वीट डिलीट होते ही सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि यह सब बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर हुआ है. सुनियोजित तरीके से बीजेपी के अंदर गेम चल रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के अंदर नीतीश से पीछा छुड़ाने पर मंथन चल रहा है. सुशील मोदी के ट्वीट करने और उसे डिलीट करने से संदेह पुख्ता हो गया है. मिश्रा ने कहा कि बिहार राष्ट्रपति शासन की तरफ बढ़ रहा है.

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते प्रेमचंद मिश्रा

'अपना सीएम चाहती है बीजेपी'
कांग्रेस एमएलसी ने बताया कि सुशील मोदी नीतीश के समर्थक हैं. नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल तक बता चुके हैं. सुमो बीजेपी में रह कर भी नीतीश के काफी करीब हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अंदरखाने खिचड़ी पक रही है. उन्होंने इस परस्थिति के लिए सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार बताया है.

premchadra mishra
कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा

बीजेपी है भस्मासुर-प्रेमचंद्र

कांग्रेस एमएलसी ने बीजेपी को भस्मासुर बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी को ताकत दिया है. अब उन्हें ही भुगतना पड़ेगा. कांग्रेस एमएलसी के मुताबिक बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव की परस्थिति बन रही है. बीजेपी नीतीश कुमार की विदाई के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है. अब बीजेपी बिहार में अपना सीएम चाहती है, इसके लिए सारे कयास चल रहे हैं.

ट्वीट कर किया डिलीट
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए के चेहरे को लेकर सुमो ने ट्वीट किया था. ट्वीट में लिखा, 'नीतीश कुमार वर्तमान में एनडीए के कप्तान हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वो ही एनडीए का चेहरा होंगे.' हालांकि बाद में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया. ट्वीट डिलीट करने के बाद से बिहार में सियासत तेज हो गई है.

maheshwar hajari
मंत्री महेश्वर हजारी

नीतीश ही नेता होंगेः जदयू
वहीं, जदयू कोटे से मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि सुशील मोदी नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं. कौन क्या बोलता है उसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि 2005 से ही लगातार बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी अच्छा काम कर रही है. यह जोड़ी 2020 में रहेगी और नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता होंगे.

Intro:पटना-- बीजेपी एमएलसी और कई नेताओं के बयान के बाद आज सुशील मोदी का ट्वीट भी सामने आया उसी मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि जब कैप्टन अच्छा हो और उसके नेतृत्व में चौका छक्का लग रहा हो तो फिर उसे बदलने की जरूरत कहां है लेकिन कुछ देर बाद ही ट्वीट नहीं दिखने के कारण उसके डिलीट होने की चर्चा शुरू हो गई और इसको लेकर कई तरह के कयास शुरू हो गए कॉन्ग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने न्यू तो शीर्ष नेतृत्व के तरफ से आदेश की बात तक कहना शुरू कर दिया प्रेमचंद्र मिश्रा ने यहां तक कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार से पिंड छुड़ाना चाहती है और बिहार राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा है।


Body:पहले सुशील मोदी की नीतीश कुमार की तारीफ वाला ट्वीट और फिर उसके डील डिलीट होने की खबर ने बिहार में सियासी भूचाल कुछ देर के लिए ला दिया। जदयू खेमे में भी संशय कायम हो गया। विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं को तो इसी मौके का इंतजार था और कांग्रेसी एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने यहां तक कह दिया बीजेपी के लोग नीतीश कुमार से पिंड छुड़ाने में लग गए हैं बिहार में बीजेपी अपना मुख्यमंत्री चाहती है ।बिहार राष्ट्रपति शासन की ओर तेजी से बढ़ रहा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.