पटना: कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा (Prem Chandra Mishra) ने बिहार में हो रहे उपचुनाव (Bihar By-Election) को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'उपचुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान जो हालात बने हैं इसको लेकर कांग्रेस को आपत्ति है. जदयू के मंत्रीगण जिस तरह लाव-लश्कर के साथ लगातार क्षेत्र में कैम्प कर रहे हैं, इससे डर है कि वे लोगों को प्रभावित कर रहे हैं. इस संबंध में चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.'
यह भी पढ़ें- तारापुर में लालू का शंखनाद- 'तेजस्वी ने उखाड़ दिया, मैं विसर्जन करने आया हूं'
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा, 'उपचुनाव में ऐसा उचित नहीं है. जदयू को डर है कि दोनों सीटों पर हार होगी. यही कारण है कि जदयू के मंत्री दोनों जगह कैम्प कर रहे हैं. वे अपने प्रशासनिक शक्ति का इस्तेमाल कर रहे हैं. कांग्रेस के नेताओं की गाड़ी की तलाशी ली जाती है. पूछताछ की जाती है. सत्ताधारी दल के नेता गाड़ियों के काफिले के साथ घूमते हैं. उन्हें कोई नहीं टोकता.'
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा, 'संजय झा सहित कई मंत्री खुलेआम चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना कर दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ घूम रहे हैं. कल रात से पता चला है कि कई जगह इन्होंने पैसे बांटने शुरू किये हैं. लोगों को डराना-धमकाना शुरू किया है. चुनाव आयोग और उनके अधिकारी इस मूवमेंट पर क्यों नहीं नजर रख रहे हैं? जदयू धन-बल और प्रशासनिक तंत्र के सहारे चुनाव लड़ना चाहती है. चुनाव आयोग से मेरा आग्रह है कि इन मंत्रियों को तुरंत क्षेत्र से बाहर किया जाए. चुनाव आयोग को तत्काल कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में एक्शन लेना चाहिए.'
"हमें लगता है कि नीतीश कुमार धन बल का उपयोग कर चुनाव जीतने के जुगाड़ में हैं. इसीलिए हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि सरकार के जो मंत्री क्षेत्र में हैं उनपर कड़ी नजर रखी जाए. उनके कार्यकलाप पर नजर रखी जाए. इन्होंने जो स्थिति बनाई है वह आचार संहिता का उल्लंघन है. चुनाव आयोग इनपर कार्रवाई करे."- प्रेम चंद्र मिश्रा, कांग्रेस विधान पार्षद
यह भी पढ़ें- VIDEO: लालू को देख बेकाबू हुई भीड़, पास से देखने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ मंच तक पहुंचे