पटना: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जीडीपी वाले बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जो स्कूल नहीं गया, फेल हुआ, पिछली बेंच पर बैठा वही यहां का नेता है. बता रहा है कि यहां विकास हो रहा है. प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी को 'विकास' शब्द भी लिखने नहीं आता होगा. उनका कहना था कि इस शब्द को लिखने में बड़ी 'ई' की मात्रा का प्रयोग होता है या छोटी 'इ' का इसका ज्ञान भी नहीं होगा.
"अभी आपने कुछ दिन पहले देखा होगा कि यहां के महाज्ञानी उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि GDP तो सबसे ज्यादा बिहार की है. उनको ये समझ ही नहीं है कि GDP है क्या? अगर, बिहार का GDP सबसे ज्यादा है, तो 28वें नंबर पर कौन सा राज्य है. GDP के मामले में बिहार देश के सबसे पिछले पायदान 28वें नंबर पर है, पर उप-मुख्यमंत्री कैमरे पर कह रहे हैं देश में सबसे ज्यादा GDP तो हम लोगों का है."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज पदयात्रा
तेजस्वी के जीडीपी वाले बयान पर तंजः प्रशांत किशोर ने कहा कि हुआ ये होगा कि किसी अफसर ने बताया होगा कि सर GDP में ग्रोथ हम लोगों का सबसे बेहतर है. तेजस्वी यादव को GDP और GDP में ग्रोथ का अंतर ही समझ में नहीं आया और कह दिया कि देश में हमारा GDP सबसे बेहतर है. जब आप विद्यालय में नहीं जाते हैं और जीवन में पढ़े ही नहीं तो आपकी यही दशा होगी. अपने सारे सलाहकारों की मदद लेने के बाद भी अगर तेजस्वी यादव बिना कागज देखे हुए जीडीपी को परिभाषित कर दें कि जीडीपी होता क्या है, जीडीपी का कैल्कूलेशन होता कैसे है, तो हम ये काम छोड़कर तेजस्वी यादव का झंडा ले लेंगे.
तेजस्वी की पहचान है कि वो लालू के लड़के हैं: प्रशांत किशोर ने कहा कि जैसे सरकार का एक मेंडेट है कि नेताओं को अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होता है, उसी प्रकार यह भी जारी करना चाहिए कि नेताओं ने कौन सी किताब पढ़ी है. इन लोगों को क्या मतलब है इससे, उलूल-जलूल बातें की, लोगों को जाति-धर्म में बांटा, पैसा, शराब, बालू का काम किया, पैसा वसूल कर टिकट बांटा, जाति के नाम पर लोग गरीबी-मजबूरी में वोट दे देते हैं उसके बाद नेता बनकर ज्ञान दे रहे हैं. तेजस्वी यादव की क्या पहचान है, वो नौंवी फेल आदमी हैं.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: नीतीश-तेजस्वी को पैसा कहां से मिलता है? PK बोले- 'मैंने मुंह खोला तो धोती पायजामा नहीं बचेगा'
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: नीतीश में दम है तो कह दें कि लालू और तेजस्वी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं' - प्रशांत किशोर
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'मुझे धकियाना किसी दल के बस की बात नहीं'- प्रशांत किशोर का लालू और नीतीश पर हमला
इसे भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav : 'बिहार को बदनाम कर रही बीजेपी, चुनावों तक ऐसा ही करती रहेगी..BJP '