- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: भोजपुरी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और संचिता बनर्जी स्टारर भोजपुरी फिल्म भारत भाग्य विधाता दिल्ली एनसीआर और यूपी में धूम मचाने के बाद बिहार में रिलीज होगी. यह फिल्म बिहार में 18 अगस्त को रिलीज होगी. इसकी जानकारी बी4यू के वाइस प्रेसिडेंट संदीप सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर में फिल्म भारत भाग्य विधाता को दर्शकों ने खूब पसंद किया, तो यूपी में भी फिल्म को काफी प्यार मिला है. अब वह बिहार में फिल्म को रिलीज कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि बिहार के दर्शकों को भी फिल्म पसंद आएगी.
पढ़ें-Bhojpuri Film भारत भाग्य विधाता का ट्रेलर आउट, दबंग इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए प्रदीप पांडेय चिंटू
परिवार के साथ उठा सकते हैं फिल्म का आनंद: फिल्म के एक्टर प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि फिल्म भारत भाग्य विधाता मेरे बेहतरीन फिल्मों में से है. यह फिल्म दर्शकों को अपने पूरे परिवार के साथ देखने पर मजबूर कर देगा. इसमें सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है. यह फिल्म बिहार और यूपी के एक पुलिस वाले के जीवन पर आधारित है. उन्होंने फिल्म में पुलिस का किरदार निभाया है. इससे पहले भी कई फिल्मों में पुलिस का किरदार निभा चुके हैं, लेकिन यह उन सबसे अलग है.
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर: बता दें कि हाई आईक्यू एंटरटेनमेंट एलएलपी के एसोसिएशन में बी4यू मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म भारत भाग्य विधाता के निर्देशक अनंजय रघुराज हैं. निर्माता संदीप सिंह, अरविन्द कुमार अग्रवाल व म्यूजिक सेटेलाइट हैं. फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और संचिता बनर्जी के साथ भूपेंद्र सिंह, विनीत विशाल, उमेश सिंह धामा वर्मा मुन्ना सिंह साहिल शैख, पुष्पेंद्र सिंह संजीव मिश्रा और करिश्मा सैनी प्रमुख भूमिका हैं. फिल्म के गायक प्रदीप पांडेय चिंटू, जतिंदर सिंह अली प्रियंका सिंह इन्दु सोनाली, रोहित कुमार, विजय चौहान शिल्पी राज हैं.