ETV Bharat / state

पटना : स्कूलों में नामांकन अभियान को लेकर मसौढ़ी में निकाली गई प्रभातफेरी

मसौढ़ी में सरकारी स्कूलों में नामांकन को लेकर आज से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. 194 स्कूलों में आज से सभी जगहों पर नुक्कड़ नाटक, प्रभातफेरी कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

जागरुक करते बच्चे
जागरुक करते बच्चे
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 1:18 PM IST

पटना : जिले के मसौढ़ी प्रखंड में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सरकारी स्कूलों में नामांकन को लेकर आज से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के जरिए शिक्षा विभाग अपनी योजनाओं से लोगों को जागरूक कर रही है.

ये भी पढ़ें : बौआ देवीः 12 साल में बाल विवाह होने के बावजूद हाथों से गढ़ी अपनी मुकाम

20 मार्च तक चलेगा नामांकन अभियान
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक में नामांकन के लिए शिक्षा विभाग ने 8 मार्च से एक विशेष अभियान चलाया है. ये अभियान 8 मार्च से लेकर 20 मार्च तक चलाया जाएगा. जहां स्कूल से वंचित बच्चों की खोजबीन कर उसके पोषक क्षेत्र के स्कूलों में नामांकन कराया जाना है. जिसके तहत शिक्षा विभाग ने अपनी पूरी योजना बनाते हुए लोगों को आज से जागरूक कर रही हैं. ऐसे में मसौढ़ी में तकरीबन 194 स्कूलों में आज सभी जगह पर नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी कर लोगों को जागरूक कर रही है.

ये भी पढ़ें : कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल: मां बनने के महज 7 दिन बाद कोविड वार्ड में ड्यूटी करने लगीं डॉ दीपाली

सभी सरकारी स्कूलों में चलेगा कार्यक्रम
मसौढ़ी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजन कुमारी ने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. अपनी पोषक क्षेत्र के छूटे हुए बच्चों को नामांकन कराना लक्ष्य है. इस यह अभियान को सफल बनाने के लिए तरह-तरह के नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता अभियान चलाकर हर टोला मोहल्ले में जाकर शिक्षा से वंचित या स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को उनकी उम्र के सापेक्ष वर्ग कक्षा में नामांकन कराना है.

पटना : जिले के मसौढ़ी प्रखंड में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सरकारी स्कूलों में नामांकन को लेकर आज से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के जरिए शिक्षा विभाग अपनी योजनाओं से लोगों को जागरूक कर रही है.

ये भी पढ़ें : बौआ देवीः 12 साल में बाल विवाह होने के बावजूद हाथों से गढ़ी अपनी मुकाम

20 मार्च तक चलेगा नामांकन अभियान
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक में नामांकन के लिए शिक्षा विभाग ने 8 मार्च से एक विशेष अभियान चलाया है. ये अभियान 8 मार्च से लेकर 20 मार्च तक चलाया जाएगा. जहां स्कूल से वंचित बच्चों की खोजबीन कर उसके पोषक क्षेत्र के स्कूलों में नामांकन कराया जाना है. जिसके तहत शिक्षा विभाग ने अपनी पूरी योजना बनाते हुए लोगों को आज से जागरूक कर रही हैं. ऐसे में मसौढ़ी में तकरीबन 194 स्कूलों में आज सभी जगह पर नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी कर लोगों को जागरूक कर रही है.

ये भी पढ़ें : कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल: मां बनने के महज 7 दिन बाद कोविड वार्ड में ड्यूटी करने लगीं डॉ दीपाली

सभी सरकारी स्कूलों में चलेगा कार्यक्रम
मसौढ़ी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजन कुमारी ने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. अपनी पोषक क्षेत्र के छूटे हुए बच्चों को नामांकन कराना लक्ष्य है. इस यह अभियान को सफल बनाने के लिए तरह-तरह के नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता अभियान चलाकर हर टोला मोहल्ले में जाकर शिक्षा से वंचित या स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को उनकी उम्र के सापेक्ष वर्ग कक्षा में नामांकन कराना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.