पटना: पशुपालन विभाग ने पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के तहत भेंड़ बकरियों को पीपीआर टीका लगाने का अभियान 5 मार्च से शुरू किया है. 50 लाख भेंड़ बकरियों में टीका लगाने का लक्ष्य विभाग ने रखा है. वहीं, विभाग का दावा है कि अब तक 34 लाख से ज्यादा भेंड़ बकरियों को पीपीआर टीका लगाया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: मुकेश सहनी ने निषाद समाज को SC में शामिल करने के लिए राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
विभाग अब एफएमडी के टीकाकरण की तैयारी में जुटी
पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन विभाग के निदेशक डॉक्टर उमेश सिंह ने दावा किया है कि विभाग 19 मार्च तक 50 लाख भेंड़ बकरियों को पीपीआर टीका लगाने के लक्ष्य को पूरा कर लेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अब विभाग जल्द ही बड़े जानवरो को भी एफएमडी का टीका भी लगाने जा रहा है.
डॉ. उमेश सिंह ने कहा कि ये टीका पहले चरण में ये बड़े जानवरो में लगाए जाएंगे. फिर छोटे जानवरों को भी इसे लगाया जाएगा. एफएमडी टीके के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ये जनवरों में खुर्रा,गलघोंटू और मुंह पका रोग से बचाता है.