पटना: इस साल उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान रहे. दिन में तेज धूप और उमस के कारण रात में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. बिजली कट से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने पटना पैसों के महाप्रबंधक मुर्तजा हेलाल से बात की तो उन्होंने कहा कि इस गर्मी में कुछ-कुछ समस्या उत्पन्न हो रही है लेकिन विभाग काम कर रहा है. आने वाले साल में लोगों को पावर कट से परेशानी नहीं होगी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: बिहार में झुलसाने वाली गर्मी से लोग बेहाल, लू को लेकर तीन दिनों का ऑरेंज अलर्ट जारी
"बिजली उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिस कारण लोड बढ़ गया है. इसको लेकर बिजली विभाग की तरफ से लगातार काम किया जा रहा है, आने वाले साल को लेकर तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है. खपत का आंकलन करने को लेकर के हर ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाया जा रहा है. एक ट्रांसफार्मर से बिजली की कितनी खपत है यह पता चल सकेगा. इसके बाद जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे"- मुर्तजा हेलाल, महाप्रबंधक, पेसू
लोड का आकलन किया जा रहाः महाप्रबंधक ने बताया कि गर्मी के दिनों में बिजली की खपत बढ़ जाती है. खपत का आकलन किया जा रहा है. उपभोक्ता जितनी क्षमता का कनेक्शन लेते हैं उससे अधिक खपत करने लगते हैं, जिसका नतीजा है कि बिजली कट की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसलिए लोड का आकलन किया जा रहा है. जो नया इलाका बस रहा है वहां पर 25 एडिशनल ट्रांसफार्मर बैठाया जा रहा है जिससे कि फेज उड़ने समस्या समाप्त हो जाएगी.
आधुनिक ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगेः पेसू के महाप्रबंधक ने कहा कि आरडीएसएस प्रोजेक्ट के तहत रिमांड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत 2,900 किलोमीटर एबी केबुल का काम होना है. इससे बिजली लॉस नहीं होगी. 375 सर्किट किलोमीटर का एसटी केबुल लगाए जाएंगे और साथ ही साथ 709 आधुनिक ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे. इस ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट और आग लगने की समस्या उत्पन्न नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इस गर्मी में कुछ-कुछ समस्या उत्पन्न हो रही है लेकिन जब यह तमाम कार्य पूर्ण हो जाएगी तो आने वाले साल में लोगों को गर्मी में परेशानी भी नहीं होगी.
बिजली चोरी पर लगेगा अंकुशः मुर्तजा हेलाल ने कहा कि विद्युत की चोरी कई प्रकार से होती है. सिर्फ टोका लगाकर बिजली चोरी नहीं होती है, बल्कि मीटर से भी चोरी की जाती है. इसलिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर को घर के बाहर लगवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 648000 उपभोक्ता राजधानी में हैं. जिसमें से 450000 के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा दिया गया है. बहुत जल्द जब तमाम उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लग जाएगा. तब बिजली चोरी पर अंकुश लग जाएगा.