ETV Bharat / state

CM नीतीश के जन्मदिन को लेकर पटना में लगाये गये पोस्टर, 70 पाउंड का काटा जाएगा केक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन को लेकर पटना के प्रमुख चौराहों पर पोस्टर लगाये गये हैं. बता दें पार्टी एक मार्च को सीएम के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने जा रही है.

Nitish kumar birthday
Nitish kumar birthday
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 3:51 PM IST

पटना: जदयू ने नीतीश कुमार के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने की पहले ही घोषणा कर रखी है. जदयू की तरफ से राजधानी पटना में कई स्थानों पर पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में नीतीश कुमार के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी दिखाया गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता से लेकर आम कार्यकर्ता तक एक मार्च को बूथ स्तर पर विकास दिवस मनाने की तैयारी में हैं.


ये भी पढ़ें: विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा CM नीतीश कुमार का जन्मदिन

विकास कार्यों की चर्चा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के बहाने जदयू उन्हें विकास पुरुष के रूप में दिखाने की कोशिश कर रही है. पार्टी एक मार्च को विकास दिवस मनाने जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह ने इसकी पहले ही घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और पार्टी के कार्यकर्ता 1 मार्च को बूथ स्तर पर नीतीश कुमार के विकास कार्यों की चर्चा करेंगे और संकल्प भी लेंगे.

Nitish kumar birthday
प्रमुख चौराहों पर लगाये गये पोस्टर

प्रमुख चौराहों पर लगाये गये पोस्टर
राजधानी पटना में विकास पुरुष नीतीश कुमार के जन्मदिन की बधाई के संदेश वाले पोस्टर जगह-जगह दिख रहे हैं. पार्टी कार्यालय से लेकर राजधानी के प्रमुख चौराहों पर यह पोस्टर लगाया गया है. नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी पोस्टर में जगह दी गई है.


ये भी पढ़ें: पटनाः केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू की दावेदारी पर आरसीपी सिंह ने कहा कि हम एनडीए के साथ हैं

70 पाउंड का केक काटने की घोषणा
पार्टी कार्यालय में एक मार्च को महिला सेल की ओर से विशेष आयोजन किया गया है. 70 पाउंड का केक काटने की घोषणा की गई है. ऐसे नीतीश कुमार अपने जन्मदिन पर कोई समारोह का आयोजन नहीं करते रहे हैं. केक भी नहीं काटते हैं. लेकिन पहली बार उनके जन्मदिन पर पार्टी कार्यालय में केक काटा जाएगा.

पटना: जदयू ने नीतीश कुमार के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने की पहले ही घोषणा कर रखी है. जदयू की तरफ से राजधानी पटना में कई स्थानों पर पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में नीतीश कुमार के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी दिखाया गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता से लेकर आम कार्यकर्ता तक एक मार्च को बूथ स्तर पर विकास दिवस मनाने की तैयारी में हैं.


ये भी पढ़ें: विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा CM नीतीश कुमार का जन्मदिन

विकास कार्यों की चर्चा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के बहाने जदयू उन्हें विकास पुरुष के रूप में दिखाने की कोशिश कर रही है. पार्टी एक मार्च को विकास दिवस मनाने जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह ने इसकी पहले ही घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और पार्टी के कार्यकर्ता 1 मार्च को बूथ स्तर पर नीतीश कुमार के विकास कार्यों की चर्चा करेंगे और संकल्प भी लेंगे.

Nitish kumar birthday
प्रमुख चौराहों पर लगाये गये पोस्टर

प्रमुख चौराहों पर लगाये गये पोस्टर
राजधानी पटना में विकास पुरुष नीतीश कुमार के जन्मदिन की बधाई के संदेश वाले पोस्टर जगह-जगह दिख रहे हैं. पार्टी कार्यालय से लेकर राजधानी के प्रमुख चौराहों पर यह पोस्टर लगाया गया है. नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी पोस्टर में जगह दी गई है.


ये भी पढ़ें: पटनाः केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू की दावेदारी पर आरसीपी सिंह ने कहा कि हम एनडीए के साथ हैं

70 पाउंड का केक काटने की घोषणा
पार्टी कार्यालय में एक मार्च को महिला सेल की ओर से विशेष आयोजन किया गया है. 70 पाउंड का केक काटने की घोषणा की गई है. ऐसे नीतीश कुमार अपने जन्मदिन पर कोई समारोह का आयोजन नहीं करते रहे हैं. केक भी नहीं काटते हैं. लेकिन पहली बार उनके जन्मदिन पर पार्टी कार्यालय में केक काटा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.