पटना: राज्य में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के मूल्य (Petrol Diesel Price Hike) को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने पोस्टर के जरिए केन्द्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार पर भी निशाना साधा है. इस बार पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (RJD Poster War On PM Narendra Modi) को आईपीएल मैच खेलते दिखाया गया है. जिस तरह से बल्लेबाज चौके छक्कों की बारिश करते हैं ठीक उसी तरह से इस पोस्टर में पीएम पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी करते दिखाए गए हैं. साथ ही पीएम और सीएम नीतीश (RJD Poster War On CM Nitish Kumar) को एक साथ खड़ा दिखाया गया है. इसमें लिखा गया है डीजल 101 पर नॉट आउट, पेट्रोल 116 पर नॉट आउट.
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोले सीएम नीतीश- राहत देना संभव नहीं
राजद पोस्टर वार: पोस्टर में लिखा गया है कि आईपीएल मैच में 116 पर मोदी नॉट आउट है. दरअसल पेट्रोल की कीमत फिलहाल 116 रुपये हो गयी है और डीजल की कीमत 101 रुपये है. बढ़ते दामों को लेकर राजद ने पोस्टर में मोदी को नॉट आउट बताया है. पोस्टर को लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मंहगाई इतनी बढ़ गयी है कि आम जनता परेशान है और देश को उद्योगपतियों के हाथ में दे दिया गया है. ये पोस्टर राजद के व्यावसायिक प्रकोष्ट ने लगाया है और सही चित्रण किया है. जनता देख रही है कि देश का क्या हाल है और डबल इंजन की सरकार क्या कर रही है.
"आजकल आईपीएल की धूम है. इसीलिए आईपीएल की चर्चा इस पोस्टर में की गयी है. विपक्ष तो लगातार ऐसे मुद्दों पर सरकार को घेरती रहती है. लेकिन सरकार है कि सुनती नहीं है. जनता मनमानी भी देख रही है और समय आने पर उद्योगपति के भरोसे चलनेवाले सरकार को जवाब देगी."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
इंडियन पेट्रोलियम लीग से चर्चा में पोस्टर: आईपीएल से जोड़ने के कारण राजद के इस पोस्टर की खूब चर्चा हो रही है. हालांकि इसका मतलब इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) नहीं बल्कि इंडियन पेट्रोलियम लीग (Indian Petroleum League) है. पोस्टर में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को डबल इंजन सरकार की धुंआधार पारी करार दिया गया है. साथ ही पोस्टर में लालू के साथ ही उनके पूरे परिवार की तस्वीर सबसे ऊपर दायीं तरफ है. वहीं व्यवसायिक प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव की तस्वीर है.
बढ़ती कीमतों से लोग परेशान: बिहार में पेट्रोल डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव (Petrol Diesel Price In Bihar) जारी है. सोमवार को पटना में पेट्रोल की कीमतों में 52 पैसा की बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल की कीमत में 49 पैसों की बढ़तरी हुई थी. पटना में पेट्रोल 117.10 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल 101.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. रविवार को पटना में पेट्रोल और डीजल क्रमश 116.58 रुपये प्रति लीटर और 101.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.इसके अलावे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कई जिलों में मामूली वृद्धि हुई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP