ETV Bharat / state

पोस्टर वॉर: JDU ने कहा- RJD को शाब्दिक ज्ञान नहीं, दे रहे हैं राजनैतिक ज्ञान

जेडीयू ने आरजेडी के लगाए गए पोस्टर में शब्दों की गलतियां दिखाते हुए उसे चरवाहा विद्यालय का आतंक बताया है. पोस्टर में लिखा है कि जिन्हें शाब्दिक ज्ञान नहीं, वो राजनैतिक ज्ञान दे रहे हैं.

poster war in bihar
बिहार में पोस्टर वॉर
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 11:01 AM IST

Updated : Jan 4, 2020, 1:50 PM IST

पटना: बिहार में पोस्‍टर वॉर थमने का नहीं ले रहा है. आरजेडी और जेडीयू की ओर से लगातार पोस्‍टर के जरिये सियासी जंग जारी है. जेडीयू के 15 साल बनाम आरजेडी के 15 साल के बाद राजद ने प्रदेश कार्यालय के बाहर बिहार सरकार को घोटालेबाज, भ्रष्टाचारी और जनादेश विरोधी बताते हुए पोस्टर लगाया था. अब जेडीयू ने एक बार फिर से लालू-राबड़ी शासन को कराहता बिहार बताते हुए इसकी तुलना में नीतीश के कार्यकाल को संवरता बिहार बताया है. तो वहीं, जेडीयू ऑफिस के बाहर आज एक नया पोस्टर लगाया गया है. जिसमें शुक्रवार को आरजेडी की ओर से लगाए गए पोस्टर के शब्दों के चयन पर जोर देते हुए जेडीयू ने उसे हाईलाइट किया है.

poster war in bihar
आरजेडी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

शब्दों के चयन को किया हाईलाइट

जेडीयू ऑफिस के बाहर नया पोस्टर लगाया गया है. जिसमें शुक्रवार को आरजेडी की तरफ से लगाए गए पोस्टर पर शब्दों के चयन को लेकर हाईलाइट किया गया है. पोस्टर में झूठ की टोकरी की जगह टोकड़ी लिखा गया था. तो नीति भी गलत लिखा गया था. आज उसे ही हाईलाइट करके नया पोस्टर लगाया गया है. साथ ही लालू यादव को फोटो के साथ वोटरों को खरीद कर पैसे पर सोया हुआ दिखाया गया है. वहीं, बच्चे को भैंस के पीठ पर बैठा दिखाया गया है. तो दूसरी तरफ सबरता बिहार लिखकर नीतीश कुमार के साथ-साथ निश्चय को दर्शाया गया है. जिसमें नल, जल ,पूर्ण विद्युतीकरण, शिक्षा, साइकिल योजना, वृद्धा पेंशन आदि को दिखाया गया है.

patna
शब्दों के चयन को किया हाईलाइट

'शाब्दिक ज्ञान नहीं राजनैतिक ज्ञान दे रहे हैं'
जेडीयू ने आरजेडी के लगाए गए पोस्टर में शब्दों की गलतियां दिखाते हुए उसे चरवाहा विद्यालय का आतंक बताया है. पोस्टर में लिखा है कि जिन्हें शाब्दिक ज्ञान नहीं, वो राजनैतिक ज्ञान दे रहे हैं. बता दें पहले जेडीयू ने एक के बाद एक, दो बड़े पोस्टर जारी किए. पहला पोस्टर कुछ दिन पहले जदयू दफ्तर के पास लगाया गया और दूसरा पोस्टर गुरुवार को इनकम टैक्स चौराहा और जदयू ऑफिस के पास लगाया गया है. जिसमें एक बार फिर 15 साल के शासन को लेकर दोनों सरकारों की तुलना की गई है. इसके बाद राजद ने भी पोस्टर का जवाब पोस्टर से देते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

देखें पूरी रिर्पोट

'हिसाब दो-हिसाब लो'
जेडीयू के लगाए गए पोस्टर में लालू-राबड़ी दिख रहे हैं और पीछे खून के धब्बे, आग और अपराध को दर्शाया गया. तो वहीं पोस्टर की दूसरी तरफ हाथ जोड़े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हैं और पीछे बिहार में हुए सड़क निर्माण तथा अन्य भवनों की तस्वीरों के साथ विकास को दिखाया गया है. वहीं, जेडीयू ने पोस्टर के माध्यम से आरजेडी से हिसाब की मांग करते हुए 'हिसाब दो-हिसाब लो' लिखा है.

poster war in bihar
जेडीयू की ओर से लगाया गया पोस्टर

बढ़ रही चुनावी सरगर्मी
पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के पास लगे इन पोस्टरों में हालांकि किसी संगठन, पार्टी और व्यक्ति का नाम नहीं है, लेकिन आने-जाने वाले लोगों के लिए ये चर्चा का विषय बन गया है. बिहार विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है. ऐसे में चुनावी सरगर्मी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. चुनाव में अभी 9 महीने का समय है, लेकिन जदयू और आरजेडी के बीच पोस्टर से एक-दूसरे पर हमला शुरू हो चुका है.

पटना: बिहार में पोस्‍टर वॉर थमने का नहीं ले रहा है. आरजेडी और जेडीयू की ओर से लगातार पोस्‍टर के जरिये सियासी जंग जारी है. जेडीयू के 15 साल बनाम आरजेडी के 15 साल के बाद राजद ने प्रदेश कार्यालय के बाहर बिहार सरकार को घोटालेबाज, भ्रष्टाचारी और जनादेश विरोधी बताते हुए पोस्टर लगाया था. अब जेडीयू ने एक बार फिर से लालू-राबड़ी शासन को कराहता बिहार बताते हुए इसकी तुलना में नीतीश के कार्यकाल को संवरता बिहार बताया है. तो वहीं, जेडीयू ऑफिस के बाहर आज एक नया पोस्टर लगाया गया है. जिसमें शुक्रवार को आरजेडी की ओर से लगाए गए पोस्टर के शब्दों के चयन पर जोर देते हुए जेडीयू ने उसे हाईलाइट किया है.

poster war in bihar
आरजेडी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

शब्दों के चयन को किया हाईलाइट

जेडीयू ऑफिस के बाहर नया पोस्टर लगाया गया है. जिसमें शुक्रवार को आरजेडी की तरफ से लगाए गए पोस्टर पर शब्दों के चयन को लेकर हाईलाइट किया गया है. पोस्टर में झूठ की टोकरी की जगह टोकड़ी लिखा गया था. तो नीति भी गलत लिखा गया था. आज उसे ही हाईलाइट करके नया पोस्टर लगाया गया है. साथ ही लालू यादव को फोटो के साथ वोटरों को खरीद कर पैसे पर सोया हुआ दिखाया गया है. वहीं, बच्चे को भैंस के पीठ पर बैठा दिखाया गया है. तो दूसरी तरफ सबरता बिहार लिखकर नीतीश कुमार के साथ-साथ निश्चय को दर्शाया गया है. जिसमें नल, जल ,पूर्ण विद्युतीकरण, शिक्षा, साइकिल योजना, वृद्धा पेंशन आदि को दिखाया गया है.

patna
शब्दों के चयन को किया हाईलाइट

'शाब्दिक ज्ञान नहीं राजनैतिक ज्ञान दे रहे हैं'
जेडीयू ने आरजेडी के लगाए गए पोस्टर में शब्दों की गलतियां दिखाते हुए उसे चरवाहा विद्यालय का आतंक बताया है. पोस्टर में लिखा है कि जिन्हें शाब्दिक ज्ञान नहीं, वो राजनैतिक ज्ञान दे रहे हैं. बता दें पहले जेडीयू ने एक के बाद एक, दो बड़े पोस्टर जारी किए. पहला पोस्टर कुछ दिन पहले जदयू दफ्तर के पास लगाया गया और दूसरा पोस्टर गुरुवार को इनकम टैक्स चौराहा और जदयू ऑफिस के पास लगाया गया है. जिसमें एक बार फिर 15 साल के शासन को लेकर दोनों सरकारों की तुलना की गई है. इसके बाद राजद ने भी पोस्टर का जवाब पोस्टर से देते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

देखें पूरी रिर्पोट

'हिसाब दो-हिसाब लो'
जेडीयू के लगाए गए पोस्टर में लालू-राबड़ी दिख रहे हैं और पीछे खून के धब्बे, आग और अपराध को दर्शाया गया. तो वहीं पोस्टर की दूसरी तरफ हाथ जोड़े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हैं और पीछे बिहार में हुए सड़क निर्माण तथा अन्य भवनों की तस्वीरों के साथ विकास को दिखाया गया है. वहीं, जेडीयू ने पोस्टर के माध्यम से आरजेडी से हिसाब की मांग करते हुए 'हिसाब दो-हिसाब लो' लिखा है.

poster war in bihar
जेडीयू की ओर से लगाया गया पोस्टर

बढ़ रही चुनावी सरगर्मी
पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के पास लगे इन पोस्टरों में हालांकि किसी संगठन, पार्टी और व्यक्ति का नाम नहीं है, लेकिन आने-जाने वाले लोगों के लिए ये चर्चा का विषय बन गया है. बिहार विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है. ऐसे में चुनावी सरगर्मी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. चुनाव में अभी 9 महीने का समय है, लेकिन जदयू और आरजेडी के बीच पोस्टर से एक-दूसरे पर हमला शुरू हो चुका है.

Intro:Body:

patna


Conclusion:
Last Updated : Jan 4, 2020, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.