ETV Bharat / state

पोस्टर को लेकर भिड़े RJD और JDU, नीतीश सरकार पर RJD ने उठाए सवाल

राजद कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर तंज कसा गया है. वहीं, आरजेडी के वरिष्ट नेता तनवीर हसने कहा कि नीति आयोग ने बिहार सरकार की पोल खोल दी है.

patna
patna
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 9:28 PM IST

पटना: बिहार में पोस्टर विवाद चरम पर है. पहले जेडीयू ने दो पोस्टरों के जरिए राजद के 15 साल के शासन काल पर जमकर निशाना साधा है. जिसके जबाव में आरजेडी ने भी पलटवार किया है. अब राजद ने भी पोस्टर के जरिए ही बिहार की डबल इंजन सरकार को निशाने पर लिया है.

पहले जेडीयू ने एक के बाद एक, दो बड़े पोस्टर जारी किए. पहला पोस्टर कुछ दिन पहले जदयू दफ्तर के पास लगाया गया और दूसरा पोस्टर गुरुवार को इनकम टैक्स चौराहा और जदयू ऑफिस के पास लगाया गया है. जिसमें एक बार फिर 15 साल के शासन को लेकर दोनों सरकारों की तुलना की गई है. इसके बाद राजद ने भी पोस्टर का जवाब पोस्टर से देते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

पेश है रिपोर्ट

नीति आयोग ने बिहार को किया है फिसड्डी साबित- तनवीर हसन
बता दें कि राजद कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर तंज कसा गया है. वहीं, राजद कार्यलाय के बाहर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद तनवीर हसन ने कहा कि दूसरे किसी की बात तो छोड़िए, खुद केंद्र सरकार का संगठन नीति आयोग ने बिहार सरकार की पोल खोल दी है. बिहार कितना फिसड्डी साबित हो रहा है. इस बात की गवाही खुद नीति आयोग दे रहा है. साथ ही उन्होंने पटना में जलजमाव के दौरान सुशील मोदी की हुई किरकिरी को लेकर भी सवाल उठाए.

पटना: बिहार में पोस्टर विवाद चरम पर है. पहले जेडीयू ने दो पोस्टरों के जरिए राजद के 15 साल के शासन काल पर जमकर निशाना साधा है. जिसके जबाव में आरजेडी ने भी पलटवार किया है. अब राजद ने भी पोस्टर के जरिए ही बिहार की डबल इंजन सरकार को निशाने पर लिया है.

पहले जेडीयू ने एक के बाद एक, दो बड़े पोस्टर जारी किए. पहला पोस्टर कुछ दिन पहले जदयू दफ्तर के पास लगाया गया और दूसरा पोस्टर गुरुवार को इनकम टैक्स चौराहा और जदयू ऑफिस के पास लगाया गया है. जिसमें एक बार फिर 15 साल के शासन को लेकर दोनों सरकारों की तुलना की गई है. इसके बाद राजद ने भी पोस्टर का जवाब पोस्टर से देते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

पेश है रिपोर्ट

नीति आयोग ने बिहार को किया है फिसड्डी साबित- तनवीर हसन
बता दें कि राजद कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर तंज कसा गया है. वहीं, राजद कार्यलाय के बाहर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद तनवीर हसन ने कहा कि दूसरे किसी की बात तो छोड़िए, खुद केंद्र सरकार का संगठन नीति आयोग ने बिहार सरकार की पोल खोल दी है. बिहार कितना फिसड्डी साबित हो रहा है. इस बात की गवाही खुद नीति आयोग दे रहा है. साथ ही उन्होंने पटना में जलजमाव के दौरान सुशील मोदी की हुई किरकिरी को लेकर भी सवाल उठाए.

Intro:बिहार में पोस्टर विवाद चरम पर है। पहले जनता दल यूनाइटेड ने दो पोस्टरों के जरिए राजद के 15 साल किस आसन पर निशाना साधा। अब राजद ने पोस्टर के जरिए बिहार की डबल इंजन सरकार को निशाने पर लिया है।


Body:पहले जनता दल ने एक के बाद एक दो बड़े पोस्टर के जरिए राष्ट्रीय जनता दल के 15 साल के शासन पर सवाल खड़े किए। पहला पोस्टर कुछ दिन पहले जदयू दफ्तर के पास लगाया गया और दूसरा पोस्टर 1 दिन पहले इनकम टैक्स चौराहा और जदयू दफ्तर के दफ्तर के पास लगाया गया, जिसमें एक बार फिर 15 साल के शासन को लेकर दोनों सरकारों की तुलना की गई है।
इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल ने पोस्टर का जवाब पोस्टर से दिया है।
आज राजद कार्यालय के बाहर सुशील मोदी और नीतीश कुमार सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर तंज कसा गया है। राजद दफ्तर के बाहर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद तनवीर हसन ने कहा कि दूसरे किसी की बात तो छोड़िए, खुद केंद्र सरकार के संगठन नीति आयोग ने बिहार सरकार की पोल खोल दी है। बिहार कितना फिसड्डी साबित हो रहा है इस बात की गवाही खुद नीति आयोग दे रहा है।
वहीं पटना में जलजमाव के दौरान सुशील मोदी की किरकिरी को लेकर भी राजद नेता ने सवाल उठाए।


Conclusion:चुनावी साल में पोस्टर वाद विवाद शुरू हुआ है। बिहार में मुख्य मुकाबला फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल और जदयू के बीच दिख रहा है जिसमें दोनों एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में पोस्टरों की ये सियासत जारी रहने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

तनवीर हसन पूर्व सांसद राष्ट्रीय जनता दल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.