पटना: भोजपुरी सिने इंडस्ट्री की सिजलिंग दिवा पूनम दुबे और लोकप्रिय सिंगर गोलू राज का गाना 'जरूरत' रिलीज होते ही इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रहा है. 5 अप्रैल को इसे म्यूजिक वाइड (YouTube Channel Music Wide) के ऑफीसियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने के रिलीज को लेकर पटना के राज रिसोर्ट में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर पूनम दुबे और गोलू राज मौजूद रहे. इस गाने में पूनम दुबे और गोलू राज की जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही है. एक्ट्रेस का ये रोमांटिक वीडियो सॉन्ग है, जो आपको पति-पत्नी के बीच के प्यार को एहसास करवाता है.
यह भी पढ़ें - पवन के 'पुदिना ए हसीना' के जवाब में कल्लू का 'लेला नेनुआ आ-आ-आ', नीलम और प्रियंका ने बढ़ाया पारा
पूनम दुबे के भोजपुरी गाने (Poonam Dubey Bhojpuri Song) 'जरूरत' (Zarurat) के वीडियो को Music Wide के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. रोमांस और प्यार से भरपूर इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे है. गाने को रिलीज होते ही काफी तेजी से लाइक्स और व्यूज की बरसात हो रही है. इस गाने देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस एक शादीशुदा महिला के गेटअप में हैं और उनके साथ एक्टर गोलू राज है, जो उनके साथ बेहतरीन केमिस्ट्री दिखा रहे हैं. पूनम के इस वीडियो को देखकर आपको पति-पत्नी के बीच के प्यार का एहसास होगा. दर्शकों को उनका ये गाना बेहद ही पसंद आ रहा है. इसी वजह से तो इसके वीडियो को एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
गाने में पति-पत्नी के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री: पूनम दुबे और लोकप्रिय सिंगर गोलू राज के इस म्यूजिक वीडियो (Poonam Dubey video Song) का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है. इसकी लोकेशन काफी भव्य है. पति-पत्नी के बीच जो रोमांटिक केमिस्ट्री होनी चाहिए, हमें इस गाने में एकदम वो ही केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने गाने में अपनी खूबसूरती का भी जलवा बिखेरा है. इस गाने को गोलू राज ने अमृता दीक्षित के साथ गाया है, जबकि म्यूजिक वीडियो में पूनम दुबे का जलवा खूब देखने को मिला है. इस गाने में लिरिक्स और म्यूजिक रौशन सिंह विश्वास का है. म्यूजिक रिलीज के इस रंगारंग कार्यक्रम का संयोजन रत्नेश कुमार और संचालन बिहार के सुप्रसिद्ध एंकर चंदन मिश्रा ने किया.
गाना के साथ लांच हुआ यूट्यूब चैनल: भोजपुरी सिने इंडस्ट्री की सिजलिंग दिवा पूनम दुबे और लोकप्रिय सिंगर गोलू राज का गाना 'ज़रूरत' पटना के राज रिसोर्ट में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान रिलीज हुआ. इस मौके पर गोलू राज ने कहा कि भोजपुरी प्यारी भाषा है और हम कुछ अलग करना चाहते थे. इसी सोच के साथ हम ये गाना लेकर आये हैं. यह गाना बेहद खूबसूरत है, इसलिए आप जरूर सुने. उन्होंने कहा कि आज हमारा एक चैनल भी रिलीज हुआ है, जी आर एंटरटेनमेंट के नाम से है. इस चैनल पर उन सभी कलाकारों को भी मौका मिलेगा, जिनको कोई मंच नहीं मिल पाता. वहीं, पूनम दुबे ने कहा कि यह गाना आपको अलग फील देगा. बात भोजपुरी की नहीं, एक कला की है. मेरे लिए भाषा मायने नहीं रखता है. उन्होंने कहा कि जरूरत को आपके प्यार और आशीर्वाद की है. आप सब इसे जरूर देखें और सुनें.
रिलीज हुआ गाना 'काला सूट वाली: वहीं गाने के रिलीज कार्यक्रम के दौरान ही गोलू राज का ऑफिसियल यूट्यूब चैनल GR एंटरटेनमेंट भी लांच किया गया. साथ ही इस चैनल से पहला गाना काला सूट वाली भी रिलीज हुआ. इस मौके पर पटना में पहली बार देश भर से आए इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर भी शामिल हुए, जिसमें बिहार की इंस्टाग्राम सनसनी संचिता बसु, शिल्पी राघवानी आदि शामिल हैं.
कार्यक्रम के संयोजक रत्नेश ने बताया कि इस होली गोलू राज और पूनम दुबे ने गाना 'तेरे रंग की दीवानी' चैलेंज दिया था, जिसके टॉप 10 विनर साहिल झा, असलिमोना, स्वैगी सिंह राजपूत, कोमल सिंह, खुशबू सिंह गाजीपुरी, पारुल, आनंद पांडेय, सारू, अनुज और आरती सिंह को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से म्यूजिक वाइड के नीरज सिंह, ज्योतिका पासवान, सिंगर अमृता दीक्षित, एक्टर रवि पंडित, प्रियांशु मून, हिमांशी, सारू, राज गुरु, दीपक सिंह, आनंद मोहन और मुन्ना दुबे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें - Bhojpuri Holi Song: पवन सिंह और स्मृति सिन्हा का होली धमाका, 'फलाना बो फरार भईली' गाने में दोनों ने मचाया गदर
यह भी पढ़ें - 'मुखिया जी के होली' में रंग चढ़ते ही बहक गईं भौजी.. कहने लगी- 'मिलत नइखे खेसारी जस पिचकारी'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP