ETV Bharat / state

पटना: बैन के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहा पॉलीथीन, भारी मात्रा में अवैध कैरी बैग जब्त - अवैध कैरी बैग

गुप्त सूचना के आधार पर पटना सिटी एसडीओ राजेश रौशन ने छापेमारी कर ट्रक से कैरी बैग को जब्त करने का आदेश दिया. जिसके बाद पुलिस ने गोप ट्रांसपोर्ट के पास रखे गोदाम से भारी मात्रा में कैरी बैग को बरामद कर छानबीन में जुट गई है.

patna
भारी मात्रा में पॉलीथीन जब्त
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:03 PM IST

पटना: सरकार और नगर निगम प्रशासन की ओर से पॉलीथीन पर रोक लगाए जाने के बाद भी कारोबारी दूसरे राज्यों से पॉलीथीन मंगवाकर कारोबार कर रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र हाजीगंज स्थित गोप ट्रांसपोर्ट का है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पटना सिटी एसडीओ राजेश रौशन के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने ट्रांसपोर्ट के गोदाम से छापेमारी की. जहां से भारी मात्रा में अवैध कैरी बैग को जब्त किया गया.

भारी मात्रा में पॉलीथीन जब्त

भारी मात्रा में कैरी बैग जब्त
फिलहाल पुलिस अवैध कैरी बैग का मामला दर्ज कर कैरी बैग मंगाने वाले के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है. वहीं इस छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल ट्रक में लदा कैरी बैग किसका है, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.

पूरा मामला

  • एसडीओ ने चौक थाना क्षेत्र हाजीगंज स्थित गोप ट्रांसपोर्ट के पास की छापेमारी
  • छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कैरी बैग को किया गया जब्त
  • ट्रक में लदे कैरी बैग की छानबीन में जुटी पुलिस

पटना: सरकार और नगर निगम प्रशासन की ओर से पॉलीथीन पर रोक लगाए जाने के बाद भी कारोबारी दूसरे राज्यों से पॉलीथीन मंगवाकर कारोबार कर रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र हाजीगंज स्थित गोप ट्रांसपोर्ट का है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पटना सिटी एसडीओ राजेश रौशन के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने ट्रांसपोर्ट के गोदाम से छापेमारी की. जहां से भारी मात्रा में अवैध कैरी बैग को जब्त किया गया.

भारी मात्रा में पॉलीथीन जब्त

भारी मात्रा में कैरी बैग जब्त
फिलहाल पुलिस अवैध कैरी बैग का मामला दर्ज कर कैरी बैग मंगाने वाले के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है. वहीं इस छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल ट्रक में लदा कैरी बैग किसका है, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.

पूरा मामला

  • एसडीओ ने चौक थाना क्षेत्र हाजीगंज स्थित गोप ट्रांसपोर्ट के पास की छापेमारी
  • छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कैरी बैग को किया गया जब्त
  • ट्रक में लदे कैरी बैग की छानबीन में जुटी पुलिस
Intro:पोलोथिन पर वैन लगने के बाद भी ब्यापारी धरल्ले से दूसरे राज्यो से अबैध रूप से कैरी बैग धरल्ले से मंगा रहे थे,ट्रक में इतना कैरी बैग का आने के मतलब है कि कोई बड़ा वयवसाय इस कारोबार में लगा है।फिलहाल यह ट्रक से लदा कैरी वैग किसका है यह पता पुलिस कर रही है।लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पटना सिटी एसडीओ राजेश रौशन ने छापामारी कर ट्रक और कैरी बैग को जब्त करने का आदेश दिया है।पुलिस ने गोप ट्रांसपोर्ट स्तिथ रखे गोदाम से भारी मात्रा में कैरी बैग को बरामद कर अनुसंधान में जुट गई है।Body:स्टोरी:-एस.डी.ओ.ने किया छापेमारी।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनाँक:-11-12-019.
एंकर :- पटनासिटी,सरकार और नगर निगम प्रशासन द्वारा कैरी बैग (पोलोथिन )पर रोक लगाए जाने के बाद भी कारोबारी दूसरे राज्यो से प्लास्टिक(पोलोथिन )यानी कैरी बैग मंगा कर कारोबार कर रहे है ! ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र हाजीगंज स्थित गोप ट्रांसपोर्ट का है,जहाँ गुप्त सूचना के आधार पर पटना सिटी SDO राजेश रौशन के नेतृत्व में नगर निगम की टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट के गोदाम और ट्रक में छापेमारी की गई ।जहाँ से भारी मात्रा में अबैध कैरी बैग को जप्त किया गया। फिलहाल पुलिस ने अबैध कैरी बैग का मामला दर्ज कर कैरी बैग मंगाने वाले खरीदार के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई है।वही इस छापामारी से ब्यापारियों में हड़कम मची है।
बाइट:-राजेश रौशन( पटना सिटी SDO )Conclusion:पोलोथिन का करोबार अबैध रूप से काफी फलफूल रहा है जँहा इस कार्य मे बड़े वयवसाय लगे होंगे आखिर यह कैरी बैग आ कहा से रह था और यह माल किसका है यह पुलिस के लिए पहेली बन चुकी है।गौरतलब है कि पोलोथिन पर वैन लगने के बाद भी ब्यापारी धरल्ले से दूसरे राज्यो से अबैध रूप से कैरी बैग धरल्ले से मंगा रहे थे,ट्रक में इतना कैरी बैग का आने के मतलब है कि कोई बड़ा वयवसाय इस कारोबार में लगा है।फिलहाल यह ट्रक से लदा कैरी वैग किसका है यह पता पुलिस कर रही है।लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पटना सिटी एसडीओ राजेश रौशन ने छापामारी कर ट्रक और कैरी बैग को जब्त करने का आदेश दिया है।पुलिस ने गोप ट्रांसपोर्ट स्तिथ रखे गोदाम से भारी मात्रा में कैरी बैग को बरामद कर अनुसंधान में जुट गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.