पटना: बिहार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण के दौरान बिहटा और दुल्हिन बाज़ार के सभी मतदान केंद्रो पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. बिहटा प्रखंड के 22 पंचायत के कुल 295 मतदान केंद्रो (Polling Stations) पर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. हालांकि सुबह बारिश होने के कारण कई केंद्र पर भीड़ काफी कम रही. लेकिन सभी केंद्रों पर पुलिस की सुरक्षा चाक-चौबंद है.
ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव LIVE: बारिश के बीच 36 जिलों में मतदान जारी, मुजफ्फरपुर में 2 गुटों में मारपीट की खबर
बिहटा प्रखंड के 22 पंचायत के कुल 295 मतदान केंद्र पर कुल 1 लाख 48 हजार 544 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इस बार पंचायत चुनाव में कुल उम्मीदवार की संख्या 2024 हैं. इस बार मतदाता विकास के मुद्दे पर अपने मत का प्रयोग करने सभी केंद्र पर पहुंच रहे हैं. खासतौर पर महिलाओं की संख्या भी हर केंद्र पर देखने को मिल रही है.
इस बार युवा काफी संख्या में पहली बार वोट करने केंद्र पर पहुंच रहे हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि जो क्षेत्र का विकास करेगा उसी को वोट देंगे. वही प्रशासन के तरफ से बिहटा प्रखंड के दो मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसमें एक सिकंदरपुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 37 एवं मूसेपुर पंचायत के मतदान संख्या 109 को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में बनाया गया है. लेकिन दोनों आदर्श मतदान केंद्र पर कोई भी व्यवस्था देखने को नहीं मिली. जो आदर्श केंद्र पर प्रशासन की तरफ से की जाती है.
बिहटा प्रखंड निर्वाची सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनंद से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि आदर्श मतदान केंद्र पर केवल लाइट और जनरेटर की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है. अलग से कोई भी व्यवस्था नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है.
वहीं दूसरी ओर दुल्हिन बाजार प्रखंड के 14 पंचायत के कुल 181 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी हो है. सभी केंद्रों पर पुलिस प्रशासन के तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती की गई है. प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 93,347 है. इस बार पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या 1490 है.
ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव: खराब मौसम के बीच सीतामढ़ी में चौथे चरण का मतदान जारी
जिला प्रशासन की तरफ से दुल्हिन बाजार में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है जो लाल भरसारा गांव के सरकारी मध्य विद्यालय बूथ संख्या 96 एवं 98 पर है जिसमें तमाम सुविधाएं आदर्श बूथ संख्या की तौर पर दी गई है. दुल्हिन बाजार प्रखंड के निवाची सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि चौथे चरण में प्रखंड के 14 पंचायत में पंचायत चुनाव शुरू हो चुका है. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है.
गौरतलब है कि बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 इस बार 11 चरणों में हो रहा है. जिसमें तीन चरणों का पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है. आज चौथे चरण का मतदान जारी है. जहां पटना जिले के दुल्हिन बाजार और बिहटा प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण जारी है. दोनो प्रखंडों का परिणाम 22 अक्टूबर को जारी होगा. फिलहाल पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और क्षेत्र में गश्ती कर रही है.