ETV Bharat / state

कर्पूरी ठाकुर के बहाने अति पिछड़े वर्ग को साधने की कोशिश, राजनीतिक दल कर रहे तैयारी

बिहार में 24 जनवरी की अहमियत राजनीतिक रूप से पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. इस दिन पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती के बहाने राज्य के मुख्य राजनीतिक दलों में उनकी विरासत पर दावा जताने की आपसी होड़ नजर आती है. देखें पूरी रिपोर्ट

जननायक कर्पूरी ठाकुर
जननायक कर्पूरी ठाकुर
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 6:32 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 10:09 PM IST

पटना: बिहार में 24 जनवरी की अहमियत राजनीतिक रूप से बहुत ज्यादा रहती है. इस दिन पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के बहाने राज्य के राजनीतिक दलों में उनकी विरासत पर दावा जताने की होड़ मची रहती है. राज्य के प्रमुख राजनीतिक दल अतिपिछड़ों की गोलबंदी में एक बार फिर जुट गए हैं.

कांग्रेस और वामपंथी दलों को छोड़ लगभग सारे दल कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाते हैं. मंच से इस मौके पर सभी रानीतिक दल अतिपिछड़ा समाज के सबसे बड़े नेता को अपना आदर्श बताते हैं और उनके पद चिन्हों पर चलने की बात करते हैं. पटना में तीनों प्रमुख पार्टियां बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी के कार्यालयों के बाहर जयंती को लेकर पोस्टर भी दिखने लगे हैं. जेडीयू ने अपने पार्टी कार्यालय के सभागार का नाम ही जननायक कर्पूरी के नाम पर रख दिया है.

जेडूयी ने कर्पूरी की जयतीं को लेकर बनवाया द्वार
जेडीयू ने कर्पूरी की जयतीं को लेकर बनवाया द्वार

'जननायक कर्पूरी ठाकुर के बताए रास्ते पर जदयू ही चल रही है और जदयू एक मात्र पार्टी है, जो समाजवादियों का पूरा सम्मान करती रही है.' - महेश्वर हजारी, जदयू नेता

राजद दफ्तर के बाहर लगे कर्पूरी का पोस्ट
राजद दफ्तर के बाहर लगे कर्पूरी का पोस्ट

'जो दल जननायक को गाली देने का काम कर रहे थे. अब उनकी जयंती मना रहे हैं. लेकिन हम तो मजदूरों और गरीबों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.' - श्याम रजक, आरजेडी नेता

कर्पूरी के विचार के उलट चलता है राजद- बीजेपी
'महापुरुषों की जयंती मनाने का अधिकार सबको है, लेकिन कर्पूरी ठाकुर से लेकर जेपी तक के 'हनुमान' होने का दावा करने वाली आरजेडी उनके रास्ते पर चल नहीं रही है. चाहे भ्रष्टाचार की बात हो या जातिवाद, आरजेडी उनके विचारों के उलट है. यहां तक कि पार्टी सुप्रीमों भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं.' - संजय टाइगर, बीजेपी प्रवक्ता

बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर लगे कर्पूरी का पोस्टर
बीजेपी प्रदेश कार्यालय के गेट पर लगा कर्पूरी ठाकुर का पोस्टर

सीएम नीतीश सबसे आगे
कर्पूरी जयंती तो बिहार की अधिकांश पार्टियां मनाती है. बड़े कार्यक्रम भी होते हैं और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया जाता है. इस मामले में नीतीश कुमार सभी दलों के नेताओं से आगे दिखते हैं. चाहे कर्पूरी के नाम पर पार्टी कार्यालय के सभागार बनाने की बात हो या फिर उनके नाम पर म्यूजियम बनाना. नीतीश कुमार ने कर्पूरी के बेटे को राज्यसभा भी भेजा है.

देखें वीडियो

कर्पूरी को याद रखना क्यों जरूरी है?
बड़ा सवाल ये है कि आखिर बिहार में जिस नाई समाज की आबादी दो फीसदी से कम है, उस समाज के सबसे बड़े नेता कर्पूरी ठाकुर की राजनीतिक विरासत के लिए इतनी हाय तौबा उनके निधन के 30 साल बाद क्यों मच रही है? इसकी सबसे बड़ी वजह तो यही है कि कर्पूरी ठाकुर की पहचान अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के बड़े नेता की बना दी गई है. छोटी छोटी आबादी वाली विभिन्न जातियों के समूह ईबीसी में 100 से ज्यादा जातियां शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः जेल में बंद पति लालू से मिलने विशेष विमान से रांची जा रहीं राबड़ी, दोनों बेटे भी हैं साथ

हालांकि, अकेले कोई जाति चुनावी गणित के लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं हो लेकिन सामूहिक तौर पर ये करीब 30 फीसदी का वोट बैंक बनाती हैं. 2005 में नीतीश कुमार को पहली बार मुख्यमंत्री बनाने में इस समूह का अहम योगदान रहा है. इस लिहाज से देखें तो ये समूह अब बिहार में राजनीतिक तौर पर बेहद अहम बन गया है, हर दल इस वोट बैंक को अपने खेमे में करना चाहता है.

पटना: बिहार में 24 जनवरी की अहमियत राजनीतिक रूप से बहुत ज्यादा रहती है. इस दिन पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के बहाने राज्य के राजनीतिक दलों में उनकी विरासत पर दावा जताने की होड़ मची रहती है. राज्य के प्रमुख राजनीतिक दल अतिपिछड़ों की गोलबंदी में एक बार फिर जुट गए हैं.

कांग्रेस और वामपंथी दलों को छोड़ लगभग सारे दल कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाते हैं. मंच से इस मौके पर सभी रानीतिक दल अतिपिछड़ा समाज के सबसे बड़े नेता को अपना आदर्श बताते हैं और उनके पद चिन्हों पर चलने की बात करते हैं. पटना में तीनों प्रमुख पार्टियां बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी के कार्यालयों के बाहर जयंती को लेकर पोस्टर भी दिखने लगे हैं. जेडीयू ने अपने पार्टी कार्यालय के सभागार का नाम ही जननायक कर्पूरी के नाम पर रख दिया है.

जेडूयी ने कर्पूरी की जयतीं को लेकर बनवाया द्वार
जेडीयू ने कर्पूरी की जयतीं को लेकर बनवाया द्वार

'जननायक कर्पूरी ठाकुर के बताए रास्ते पर जदयू ही चल रही है और जदयू एक मात्र पार्टी है, जो समाजवादियों का पूरा सम्मान करती रही है.' - महेश्वर हजारी, जदयू नेता

राजद दफ्तर के बाहर लगे कर्पूरी का पोस्ट
राजद दफ्तर के बाहर लगे कर्पूरी का पोस्ट

'जो दल जननायक को गाली देने का काम कर रहे थे. अब उनकी जयंती मना रहे हैं. लेकिन हम तो मजदूरों और गरीबों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.' - श्याम रजक, आरजेडी नेता

कर्पूरी के विचार के उलट चलता है राजद- बीजेपी
'महापुरुषों की जयंती मनाने का अधिकार सबको है, लेकिन कर्पूरी ठाकुर से लेकर जेपी तक के 'हनुमान' होने का दावा करने वाली आरजेडी उनके रास्ते पर चल नहीं रही है. चाहे भ्रष्टाचार की बात हो या जातिवाद, आरजेडी उनके विचारों के उलट है. यहां तक कि पार्टी सुप्रीमों भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं.' - संजय टाइगर, बीजेपी प्रवक्ता

बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर लगे कर्पूरी का पोस्टर
बीजेपी प्रदेश कार्यालय के गेट पर लगा कर्पूरी ठाकुर का पोस्टर

सीएम नीतीश सबसे आगे
कर्पूरी जयंती तो बिहार की अधिकांश पार्टियां मनाती है. बड़े कार्यक्रम भी होते हैं और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया जाता है. इस मामले में नीतीश कुमार सभी दलों के नेताओं से आगे दिखते हैं. चाहे कर्पूरी के नाम पर पार्टी कार्यालय के सभागार बनाने की बात हो या फिर उनके नाम पर म्यूजियम बनाना. नीतीश कुमार ने कर्पूरी के बेटे को राज्यसभा भी भेजा है.

देखें वीडियो

कर्पूरी को याद रखना क्यों जरूरी है?
बड़ा सवाल ये है कि आखिर बिहार में जिस नाई समाज की आबादी दो फीसदी से कम है, उस समाज के सबसे बड़े नेता कर्पूरी ठाकुर की राजनीतिक विरासत के लिए इतनी हाय तौबा उनके निधन के 30 साल बाद क्यों मच रही है? इसकी सबसे बड़ी वजह तो यही है कि कर्पूरी ठाकुर की पहचान अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के बड़े नेता की बना दी गई है. छोटी छोटी आबादी वाली विभिन्न जातियों के समूह ईबीसी में 100 से ज्यादा जातियां शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः जेल में बंद पति लालू से मिलने विशेष विमान से रांची जा रहीं राबड़ी, दोनों बेटे भी हैं साथ

हालांकि, अकेले कोई जाति चुनावी गणित के लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं हो लेकिन सामूहिक तौर पर ये करीब 30 फीसदी का वोट बैंक बनाती हैं. 2005 में नीतीश कुमार को पहली बार मुख्यमंत्री बनाने में इस समूह का अहम योगदान रहा है. इस लिहाज से देखें तो ये समूह अब बिहार में राजनीतिक तौर पर बेहद अहम बन गया है, हर दल इस वोट बैंक को अपने खेमे में करना चाहता है.

Last Updated : Jan 28, 2021, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.