पटना: बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूपेश सिंह हत्याकांड के बाद से विपक्ष पूरी तरह हमलावर है. अब तक पुलिस-प्रशासन आरोपियों को गिरफ्तार भी नहीं कर सकी है.
बढ़ रहे अपराध को लेकर राजद हमलावर
बिहार में चुनाव संपन्न होते ही आपराधिक घटनाएं अचानक बढ़ गई हैं. हत्या की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है. राजधानी पटना में रूपेश सिंह हत्याकांड बिहार पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी मुकाम पर नहीं पहुंच पाई है. बढ़ रही आपराधिक घटना के बाद राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है.
राजद ने किया सराकर पर हमला
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि विधि व्यवस्था के सवाल पर सरकार नाकाम साबित हुई है. लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आम लोग दहशत में हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए नेताओं को लालू यादव के शासनकाल की चर्चा करने के बजाए अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
एनडीए का राजद पर पलटवार
भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि हाल के दिनों में बिहार में कुछ अपराध जरूर बढ़े हैं, लेकिन सरकार आपराधिक घटनाओं को रोकने की पूरी कोशिश कर रही है. अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. अपराधियों को सत्ता का संरक्षण नहीं मिलता है, राजद के शासनकाल में मुख्यमंत्री आवास में अपराधी बैठते थे और लोग शिकायत भी नहीं कर पाते थे.
ये भी पढ़ेंः मुकेश सहनी ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- न दें किसी को धोखा
वहीं, जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि अपराध को लेकर राजद बिना मतलब के हाय तौबा मचा रही है. राजद के शासनकाल में नरसंहार होते थे. सत्ता संरक्षित अपराध होते थे, लेकिन आज की तारीख में सामूहिक नरसंहार और सत्ता संरक्षित अपराध नहीं हो रहे हैं.