ETV Bharat / state

तेजस्वी के रोजगार यात्रा पर गरमाई सियासत, BJP ने तेजस्वी के योग्यता पर ही उठाया सवाल - jdu

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. रोजगार के अवसर लगातार कम हो रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार प्रदेश के युवाओ को ठग रहे हैं और एनडीए नेता अपनी गलती मानने की बजाय तेजस्वी यादव पर हमला बोल रहे हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 11:55 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जबसे बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने की घोषणा किया है. उसके बाद बिहार में रोजगार को लेकर सियासत चरम पर है. एक तरफ जहां आरजेडी ने एनडीए पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है. वहीं, बीजेपी ने तेजस्वी यादव की योग्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

दरअसल, कर्पूरी ठाकुर जयंती के मौके पर तेजस्वी यादव ने बिहार में बेरोजगारी की समस्या पर चिंता जताई और कहा कि वे फरवरी महीने में बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलेंगे. तेजस्वी की इस घोषणा के बाद बिहार में रोजगार के मुद्दे को लेकर चर्चा शुरू हो गई. एनडीए नेता ने तेजस्वी के इस घोषणा के बाद दावा किया कि प्रदेश में रोजगार के अवसर पहले से ज्यादा बढ़े हैं.

पटना से संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट

युवआों को ठग रहे हैं सीएम नीतीश- आरजेडी
तेजस्वी के बेरोजगारी अभियान की घोषणा पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. रोजगार के अवसर लगातार कम हो रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार प्रदेश के युवाओ को ठग रहे हैं और एनडीए नेता अपनी गलती मानने की बजाय तेजस्वी यादव पर हमला बोल रहे हैं. इस पर जेडीयू नेता राजीव रंजन ने पलटवार करते हुए कहा कि सबसे पहले तेजस्वी यादव को अपने रोजगार की चिंता करनी चाहिए. क्योंकि इस बार विधानसभा चुनाव के बाद भी खुद बेरोजगार हो जाएंगे.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जबसे बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने की घोषणा किया है. उसके बाद बिहार में रोजगार को लेकर सियासत चरम पर है. एक तरफ जहां आरजेडी ने एनडीए पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है. वहीं, बीजेपी ने तेजस्वी यादव की योग्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

दरअसल, कर्पूरी ठाकुर जयंती के मौके पर तेजस्वी यादव ने बिहार में बेरोजगारी की समस्या पर चिंता जताई और कहा कि वे फरवरी महीने में बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलेंगे. तेजस्वी की इस घोषणा के बाद बिहार में रोजगार के मुद्दे को लेकर चर्चा शुरू हो गई. एनडीए नेता ने तेजस्वी के इस घोषणा के बाद दावा किया कि प्रदेश में रोजगार के अवसर पहले से ज्यादा बढ़े हैं.

पटना से संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट

युवआों को ठग रहे हैं सीएम नीतीश- आरजेडी
तेजस्वी के बेरोजगारी अभियान की घोषणा पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. रोजगार के अवसर लगातार कम हो रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार प्रदेश के युवाओ को ठग रहे हैं और एनडीए नेता अपनी गलती मानने की बजाय तेजस्वी यादव पर हमला बोल रहे हैं. इस पर जेडीयू नेता राजीव रंजन ने पलटवार करते हुए कहा कि सबसे पहले तेजस्वी यादव को अपने रोजगार की चिंता करनी चाहिए. क्योंकि इस बार विधानसभा चुनाव के बाद भी खुद बेरोजगार हो जाएंगे.

Intro:तेजस्वी यादव ने जबसे बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने की घोषणा की है। उसके बाद बिहार में रोजगार को लेकर सियासत चरम पर है। एक तरफ जहां राष्ट्रीय जनता दल ने एनडीए पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है। वही बीजेपी ने तेजस्वी यादव की योग्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। पेश है खास रिपोर्ट


Body:दरअसल कर्पूरी ठाकुर जयंती के मौके पर तेजस्वी यादव ने बिहार में बेरोजगारी की समस्या पर चिंता जताई और कहा कि वे फरवरी महीने में बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलेंगे।
तेजस्वी की घोषणा के बाद बिहार में रोजगार को लेकर चर्चा शुरू हो गई। एनडीए नेता जहां यह दावा कर रहे हैं कि रोजगार के अवसर पहले से ज्यादा बढ़े हैं, वहीं राजद ने नीतीश कुमार पर बिहार के युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी चरम पर है रोजगार के अवसर लगातार कम हो रहे हैं और एनडीए नेता अपनी गलती मानने की बजाय तेजस्वी यादव पर हमला बोल रहे हैं।
इधर बीजेपी और जदयू ने बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। जदयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि सबसे पहले तेजस्वी यादव को अपने रोजगार की चिंता करनी चाहिए क्योंकि इस बार विधानसभा चुनाव के बाद भी खुद बेरोजगार हो जाएंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने तो तेजस्वी यादव की योग्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा कि पहले तेजस्वी यादव बताएं कि उनकी योग्यता क्या है और वह किस नौकरी के लिए योग्य है।


Conclusion:आरोप-प्रत्यारोप अपनी जगह हैं लेकिन रोजगार का मुद्दा बिहार में सबसे बड़ा मुद्दा है। एक तो बेरोजगारी दूसरे रोजगार को लेकर जो परीक्षा ली जाती है उसमें भ्रष्टाचार चरम पर है। चुनावी साल में इस बड़े मुद्दे को उठाने का बड़ा फायदा तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल को मिल सकता है। ऐसे में एनडीए के लिए इसबार का चुनाव आसान नहीं होगा

मृत्युंजय तिवारी राजद नेता
राजीव रंजन जदयू नेता
निखिल आनंद बीजेपी नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.