ETV Bharat / state

पलायन पर बिहार में सियासी दंगल, पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर साध रहे निशाना - RJD spoke person Shakti yadav

देश में सबसे अधिक पलायन बिहार से ही होता है. बिहार के लोग पढ़ने से लेकर रोजगार तक के लिए पलायन करते हैं.

बीजेपी मंत्री विनोद सिंह का बयान
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 4:01 PM IST

पटना: हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में कटिहार के 15 मजदूरों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद जीवकोपार्जन के लिए पलायन को लेकर बिहार में सियासी दंगल शुरू हो गई है. देश में सबसे अधिक पलायन बिहार से ही होता है. बिहार के लोग पढ़ने से लेकर रोजगार तक के लिए पलायन करते है. बड़ी संख्या में मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं. हालांकि सही आंकड़ा किसी के पास नहीं है.

पलायन पर बोले बीजेपी मंत्री विनोद सिंह
बीजेपी के पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री विनोद सिंह दावा कर रहे हैं कि बिहार में पर्याप्त रोजगार है. बिहार से लोग अब पलायन नहीं कर रहे हैं. पलायन लालू-राबड़ी शासनकाल में हुआ करता था.

मंत्रियों का बयान
'रोजगार यदि होता तो लोग क्यों जाते बाहर'बीजेपी मंत्री विनोद सिंह के इस बयान के बाद राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि मंत्री विनोद सिंह पिछले दिनों विभाग बदलने से नाराज हैं. उनके दिमाग में बालू भरा है उसे कौन हटाएगा. सच्चाई यह है कि बिहार में रोजगार नहीं है. रोजगार यदि होता तो लोग बाहर क्यों जाते और इतनी बड़ी घटना क्यों होती?

विशेषज्ञ कहते हैं कि यह संख्या लाखों में है. कई साल पहले पटना के ए.एन.सिन्हा इंस्टीट्यूट ने पलायन को लेकर स्टडी की थी. लेकिन नीतीश सरकार के द्वारा कोई स्टडी नहीं करवाई गयी है.

पटना: हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में कटिहार के 15 मजदूरों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद जीवकोपार्जन के लिए पलायन को लेकर बिहार में सियासी दंगल शुरू हो गई है. देश में सबसे अधिक पलायन बिहार से ही होता है. बिहार के लोग पढ़ने से लेकर रोजगार तक के लिए पलायन करते है. बड़ी संख्या में मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं. हालांकि सही आंकड़ा किसी के पास नहीं है.

पलायन पर बोले बीजेपी मंत्री विनोद सिंह
बीजेपी के पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री विनोद सिंह दावा कर रहे हैं कि बिहार में पर्याप्त रोजगार है. बिहार से लोग अब पलायन नहीं कर रहे हैं. पलायन लालू-राबड़ी शासनकाल में हुआ करता था.

मंत्रियों का बयान
'रोजगार यदि होता तो लोग क्यों जाते बाहर'बीजेपी मंत्री विनोद सिंह के इस बयान के बाद राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि मंत्री विनोद सिंह पिछले दिनों विभाग बदलने से नाराज हैं. उनके दिमाग में बालू भरा है उसे कौन हटाएगा. सच्चाई यह है कि बिहार में रोजगार नहीं है. रोजगार यदि होता तो लोग बाहर क्यों जाते और इतनी बड़ी घटना क्यों होती?

विशेषज्ञ कहते हैं कि यह संख्या लाखों में है. कई साल पहले पटना के ए.एन.सिन्हा इंस्टीट्यूट ने पलायन को लेकर स्टडी की थी. लेकिन नीतीश सरकार के द्वारा कोई स्टडी नहीं करवाई गयी है.

Intro:पटना-- अभी हाल ही में महाराष्ट्र में कटिहार से गए 15 मजदूरों की मौत हो गई उसके बाद पलायान को लेकर बिहार में सियासत भी शुरू हो गया है । बीजेपी के पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री विनोद सिंह ने कहा कि बिहार से पलायन नहीं होता है पलायन लालू राबड़ी शासनकाल में हुआ करता था लोग खुशी से दूसरी जगह जाते हैं अपने इस बयान पर मंत्री कायम है और उसके बाद आरजेडी और कांग्रेस नेताओं ने हमला शुरू कर दिया है।
पेश है रिपोर्ट---


Body: बिहार से मजदूरी और दूसरे कार्यों के लिए बाहर जाने वाले लोगों की अभी तक कोई सर्वेक्षण नहीं हुआ है कई साल पहले पटना के ए एन सिन्हा इंस्टीट्यूट ने एक स्टडी किया था लेकिन नीतीश सरकार ने कोई स्टडी नहीं कराया दावा जरूर सरकार की ओर से होता रहा है कि बिहार से मजदूरों का पलायन कम गया है अब तो मंत्री यहां तक दावा कर रहे हैं कि बिहार में पर्याप्त रोजगार है और इसलिए अब पलायन नहीं हो रहा है लोग खुशी से जाते हैं पलायन लालू राबड़ी शासनकाल में होता था।
बीजेपी मंत्री विनोद सिंह के इस बयान के बाद आरजेडी ने मंत्री पर निशाना साधा। राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि मंत्री विनोद सिंह पिछले दिनों विभाग बदलने से नाराज थे उनके दिमाग में बालू भरा है उसे कौन हटाएगा, सच्चाई यह है कि बिहार में रोजगार नहीं है यदि रोजगार होता तो क्यों जाते बाहर लोग और इतनी बड़ी घटना क्यों होती ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह ने भी कहा की मंत्री बनने के बाद चश्मा भी बदल जाता है।
बाइट्स-- विनोद कुमार सिंह , बीजेपी मंत्री
शक्ति यादव आरजेडी प्रवक्ता
अशोक कुमार सिंह कांग्रेसी पूर्व मंत्री


Conclusion:देश में सबसे अधिक पलायन बिहार से ही होता है बिहार के लोग पढ़ने से लेकर रोजगार तक के लिए पलायन करते हैं बड़ी संख्या में मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं । हालांकि सही सही आंकड़ा किसी के पास नहीं है कि कितने लोग हर साल पलायन करते हैं लेकिन विशेषज्ञ कहते हैं कि यह संख्या लाखों में है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.