पटना: लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही पार्टियां टिकट बंटवारे को फाइनल करने में जुट गई हैं. लेकिन इस बीच सबके जहन में एक ही सवाल है कि आखिर इस बार चुनाव में मुद्दा क्या होगा. नेता किन मुद्दों के सहारो लोगों से वोट मांगेंगे.
इस चुनाव का मुद्दा
एक तरफ एनडीए प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने में लगी है तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन अपने प्रत्याशियों की सूची पर मंथन कर रही है. लेकिन इस बीच यह भी चर्चा जोरों पर है कि आखिर इस बार लोकसभा चुनाव में वह कौन सा मुद्दा होगा? जिस पर पार्टियां जोर आजमाइश करेंगी.
बीजेपी का मुद्दा राष्ट्रवाद!
एक तरफ बीजेपी पुलवामा के जवाब में पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक को लगातार भुना रही है. चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जितनी भी सभाएं की हर जगह राष्ट्र भक्ति के गीत बजे और पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक को खूब तवज्जो दिया. हालांकि अभी यह मुद्दा थमा नहीं है और लगातार बालकोट पर एयर स्ट्राइक की खबर चर्चा में है.
राजद का करारा तंज
बीजेपी कहीं ना कहीं लगातार यह दावा कर रही है कि राष्ट्रवाद का मुद्दा ही इस बार का मुख्य मुद्दा होगा. हालांकि विपक्ष ने इस पर करारा तंज कसा है. बिहार में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि अपनी विफलता छिपाने के लिए बीजेपी और जदयू अब राष्ट्रवाद का मुद्दा उठा रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने भी राष्ट्रवाद का मुद्दा उछालने पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.