ETV Bharat / state

सवाल : क्या 5 साल नहीं चलेगी नीतीश सरकार? - price raj

सवाल उठ रहा है कि क्या 2020 में बनी नीतीश नीत एनडीए सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी. क्योंकि नेता लगातार जिस तरह के बयान दे रहे हैं उससे बिहार की राजनीतिक फिजा में इस तरह के सवाल उठने लाजमी हैं.

political analysis on leaders reaction of bihar
political analysis on leaders reaction of bihar
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 2:51 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 3:06 PM IST

पटना: कहते हैं राजनीति में जो कई बार नहीं दिखता है, वह होता है और जो दिखता है वह होता नहीं. बिहार तो वैसे भी चाणक्य की भूमि है. यहां की राजनीति अपने आप में कुछ अलग होती है. इसी अलग वाली राजनीति में आजकल 'नीतीश सरकार' असमंजस में है.

political analysis on leaders reaction of bihar
आरजेड नेता तेजस्वी यादव और एलजेपी नेता प्रिंस राज

तेजस्वी यादव और प्रिंस राज का बयान
तेजस्वी यादव का वह बयान तो आपको याद ही होगा जिसमें उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि आप तैयारी करते रहे कभी भी चुनाव हो सकता है. इस बयान को एलजेपी ने भी बल दिया था. प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने भी कहा कि मध्यावति चुनाव की संभावना है. इसलिए तैयार रहने की जरूरत है.

political analysis on leaders reaction of bihar
प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का बड़ा बयान
खैर ये तो विपक्षी पार्टियां हैं तो इनकी बातों को समझा भी जा सकता है. पर अपनी पार्टी के विधायक अगर नीतीश की गद्दी जाने की भविष्यवाणी करने लगे तो इसे क्या कहेंगे. भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भी तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की बात करने लगे हैं.

पेश है रिपोर्ट

मंसूबा कभी कामयाब नहीं होने वाला- बीजेपी
वैसे सत्ताधारी पार्टी के नेता इसे दिवास्वप्न करार दे रहे हैं. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यह मंसूबा कभी कामयाब नहीं होने वाला है. यहां पर यह बताना भी जरूरी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद भी कह चुके हैं कि सरकार स्थिर है.

political analysis on leaders reaction of bihar
प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी

बीजेपी के सांसद रामकृपाल कहते हैं कि कांग्रेस में बड़ी टूट होगी. कांग्रेस के नेता कृति आजाद कहते हैं कि जेडीयू विखंडित होने वाला है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस तरह के बयान नेता क्यों दे रहे हैं. कुल मिलाकर कहें तो राजनीति के इस शतरंज में शह मात का खेल चल रहा है.

पटना: कहते हैं राजनीति में जो कई बार नहीं दिखता है, वह होता है और जो दिखता है वह होता नहीं. बिहार तो वैसे भी चाणक्य की भूमि है. यहां की राजनीति अपने आप में कुछ अलग होती है. इसी अलग वाली राजनीति में आजकल 'नीतीश सरकार' असमंजस में है.

political analysis on leaders reaction of bihar
आरजेड नेता तेजस्वी यादव और एलजेपी नेता प्रिंस राज

तेजस्वी यादव और प्रिंस राज का बयान
तेजस्वी यादव का वह बयान तो आपको याद ही होगा जिसमें उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि आप तैयारी करते रहे कभी भी चुनाव हो सकता है. इस बयान को एलजेपी ने भी बल दिया था. प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने भी कहा कि मध्यावति चुनाव की संभावना है. इसलिए तैयार रहने की जरूरत है.

political analysis on leaders reaction of bihar
प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का बड़ा बयान
खैर ये तो विपक्षी पार्टियां हैं तो इनकी बातों को समझा भी जा सकता है. पर अपनी पार्टी के विधायक अगर नीतीश की गद्दी जाने की भविष्यवाणी करने लगे तो इसे क्या कहेंगे. भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भी तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की बात करने लगे हैं.

पेश है रिपोर्ट

मंसूबा कभी कामयाब नहीं होने वाला- बीजेपी
वैसे सत्ताधारी पार्टी के नेता इसे दिवास्वप्न करार दे रहे हैं. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यह मंसूबा कभी कामयाब नहीं होने वाला है. यहां पर यह बताना भी जरूरी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद भी कह चुके हैं कि सरकार स्थिर है.

political analysis on leaders reaction of bihar
प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी

बीजेपी के सांसद रामकृपाल कहते हैं कि कांग्रेस में बड़ी टूट होगी. कांग्रेस के नेता कृति आजाद कहते हैं कि जेडीयू विखंडित होने वाला है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस तरह के बयान नेता क्यों दे रहे हैं. कुल मिलाकर कहें तो राजनीति के इस शतरंज में शह मात का खेल चल रहा है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.