पटना: कई पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पुलिस ने मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर और साफ-सुथरा रहने का निर्देश दिया है. आर्थिक अपराध इकाई प्रशिक्षण निदेशालय सीआईडी समेत कई इकाइयों में पुलिस अधिकारी और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कुछ दिन पहले ही पुलिस अफसर राकेश कुमार की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिसके बाद महकमे में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें...जान खतरे में डाल कर मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर, घंटों पहनना पड़ रहा पीपीई कीट
जांच के बाद ही मिल रही एंट्री
पुलिस मुख्यालय स्थित आर्थिक अपराध इकाई के कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय और आर्थिक अपराध इकाई में बाहरी व्यक्तियों और आगंतुकों के आगमन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है. पुलिस मुख्यालय और आर्थिक अपराध इकाई में आने वाले पुलिसकर्मी की टेंपरेचर जांच के बाद ही उन्हें एंट्री दी जा रही है.
ये भी पढ़ें...बेतिया: जिला प्रशासन कोरोना को लेकर लोगों को कर रहा है जागरुक
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
राजधानी पटना के कई थानों के तैनात पुलिसकर्मी भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बेउर थानेदार के साथ रहने वाले सैप जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पत्रकार नगर थाना की एक महिला कॉन्स्टेबल भी संक्रमित पाई गई हैं.
कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
पटना के गांधी मैदान थाने में एक अफसर और एक सिपाही, कोतवाली थाना में एक महिला सिपाही, पत्रकार नगर थाना में एक अफसर और एक महिला सिपाही, बुद्धा कॉलोनी थाने में 2 सिपाही, नौबतपुर थाने में एक पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद सभी थानों को अलर्ट रहने को कहा गया है. बिहार के गया में 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमितों में एक डीएम से लेकर डीएसपी स्तर के अधिकारी और कई थाना अध्यक्ष शामिल हैं.