ETV Bharat / state

55 साल से ऊपर के पुलिसकर्मियों की डेंजर जोन में नहीं लगेगी ड्यूटी -पुलिस मुख्यालय - 666 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की माने तो पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए जिलों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं. बीमार और बुजुर्ग पुलिसकर्मियों को कोरोना ड्यूटी से मुक्त रखने का निर्देश दिया गया है. पहले से बीमार पुलिस कर्मियों को हर जिले में सॉफ्ट ड्यूटी देने का निर्देश भी दिया गया है.

Zone
Zone
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 12:23 PM IST

पटनाः बिहार में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना महामारी से पुलिसकर्मी भी अछूते नहीं हैं. पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि 55 साल के ऊपर और बीमार पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट ड्यूटी दी जाएगी. सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मी जो हृदय रोग, दमा, मोटापा, डिप्रेशन, डायबिटीज आदि के रोगी हैं, वैसे लोगों की ड्यूटी हॉटस्पॉट इलाके या डेंजर जोन में नहीं लगाई जाएगी. पुलिस मुख्यालय की माने तो ये नियम लॉकडाउन के शुरुआती दौर में भी लगाया गया था.

बिहार में कोरोना का बढ़ रहा संक्रमण
बता दें कि बिहार में अब तक कुल 666 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से दो की मौत हो चुकी है. बिहार सरकार के लिए एक लाख की संख्या वाले पुलिस फोर्स में करीबन 27 हजार पुलिसकर्मियों को बचाना चुनौतीपूर्ण होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 12 हजार से अधिक पुलिसकर्मी बीमार तो नहीं है. लेकिन, 55 साल की उम्र पार कर चुके है. उन्हें कोरोना से बचना बहुत जरूरी है.

danger
एडीजी जितेंद्र कुमार

666 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की माने तो पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए जिलों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं. बीमार और बुजुर्ग पुलिसकर्मियों को कोरोना ड्यूटी से मुक्त रखने का निर्देश दिया गया है. पहले से बीमार पुलिस कर्मियों को हर जिले में सॉफ्ट ड्यूटी देने का निर्देश भी दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बीमार पुलिस कर्मियों को सॉफ्ट ड्यूटी देने का निर्देश
पुलिस मुख्यालय की माने तो बिहार के सभी जिलों के थानों और पुलिस लाइन और सभी पुलिस कार्यालयों को रोजाना सैनीटाइज करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि मास्क, सैनिटाइजर और ग्लब्स की व्यवस्था की जाए. साथ ही पुलिस लाइन में रह रहे सभी पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने का भी निर्देश सभी एसपी और एसएसपी को जारी किया गया है.

पटनाः बिहार में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना महामारी से पुलिसकर्मी भी अछूते नहीं हैं. पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि 55 साल के ऊपर और बीमार पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट ड्यूटी दी जाएगी. सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मी जो हृदय रोग, दमा, मोटापा, डिप्रेशन, डायबिटीज आदि के रोगी हैं, वैसे लोगों की ड्यूटी हॉटस्पॉट इलाके या डेंजर जोन में नहीं लगाई जाएगी. पुलिस मुख्यालय की माने तो ये नियम लॉकडाउन के शुरुआती दौर में भी लगाया गया था.

बिहार में कोरोना का बढ़ रहा संक्रमण
बता दें कि बिहार में अब तक कुल 666 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से दो की मौत हो चुकी है. बिहार सरकार के लिए एक लाख की संख्या वाले पुलिस फोर्स में करीबन 27 हजार पुलिसकर्मियों को बचाना चुनौतीपूर्ण होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 12 हजार से अधिक पुलिसकर्मी बीमार तो नहीं है. लेकिन, 55 साल की उम्र पार कर चुके है. उन्हें कोरोना से बचना बहुत जरूरी है.

danger
एडीजी जितेंद्र कुमार

666 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की माने तो पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए जिलों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं. बीमार और बुजुर्ग पुलिसकर्मियों को कोरोना ड्यूटी से मुक्त रखने का निर्देश दिया गया है. पहले से बीमार पुलिस कर्मियों को हर जिले में सॉफ्ट ड्यूटी देने का निर्देश भी दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बीमार पुलिस कर्मियों को सॉफ्ट ड्यूटी देने का निर्देश
पुलिस मुख्यालय की माने तो बिहार के सभी जिलों के थानों और पुलिस लाइन और सभी पुलिस कार्यालयों को रोजाना सैनीटाइज करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि मास्क, सैनिटाइजर और ग्लब्स की व्यवस्था की जाए. साथ ही पुलिस लाइन में रह रहे सभी पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने का भी निर्देश सभी एसपी और एसएसपी को जारी किया गया है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.