पटना: बिहार की राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र (Bihta police station) से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद (police recovered Liquor in bihta) की है. बाजार में इसकी कीमत 50 से 60 लाख बताई जा रही है. मौके से पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार किया. ड्राइवर और खलासी की पहचान हरियाणा जिला के सोनीपत के उदेशीपुर गांव निवासी जितेंद्र एवं कमलचित सिंह के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर शराब तस्कर का पता लगाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: बेतिया बाजार में सादे लिबास में तैनात पुलिस ने 2 शराब तस्करों को यूं दबोचा
बाथरूम में लगने वाले सामान के साथ लाई गई शराबः बिहार में पिछले कई सालों से शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद यहां शराब की तस्करी लगातार हो रही है. शराब माफिया नए नए तरीके से बिहार में शराब पहुंचाने में लगे हैं. इस बार तस्करों ने बाथरूम में लगने वाले सामान की आड़ में अंग्रेजी शराब बिहार पहुंचाई. हालांकि की बिहटा पुलिस इसे बरामद करने में कामयाब हो गई. बिहटा पुलिस ने मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के क्रम में बिहटा थाना क्षेत्र के परेव-कोइलवर पुल के पास एक ट्रक शराब बरामद की है.
ये भी पढ़ें-पटना में अब शराब पीने वालों की खैर नहीं, मद्य निषेध विभाग ने पटना ट्रैफिक पुलिस को दिए ब्रेथ एनालाइजर मशीन
झारखंड से लोड हुई थी शराब: जानकारी के अनुसार पटना उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को सूचना मिली कि भोजपुर से पटना की ओर महाराष्ट्र नंबर ट्रक से शराब की खेप लाई जा रही है. मद्य निषेध विभाग ने परेव पुल के पास वाहन जांच अभियान चलाकर ट्रक को पकड़ा. जांच के बाद पता चला कि ट्रक के ऊपर बाथरूम में लगने वाला सामान लदा हुआ है और तहखाना के अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखी गई है. ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ में पता चला है कि ट्रक पर झारखंड से अंग्रेजी शराब की खेप को लोड किया गया था, जो पटना और मुजफ्फरपुर में अनलोड करना था. फिलहाल गिरफ्तार दोनों ट्रक ड्राइवर से बिहटा पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है और माफियाओं का नाम पता लगाने में जुट गई है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारीः वहीं, इस संबंध में दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने बताया की गुप्त सूचना मिला कि एक महाराष्ट्र नंबर MH-14EM-2321 की ट्रक जो कोइलवर के रास्ते बिहटा में प्रवेश कर रहा है. जिसके बाद बिहटा पुलिस ने परेव पुल के पास वाहन जांच के दौरान ट्रक को जब्त किया. जिसके ऊपर बाथरूम का समान लदा हुआ था और ट्रक के तहखाना में शराब छुपा कर लाई जा रही थी. 496 कार्टून में कुल 13,453 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गई है जो 4,434 लीटर हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP