पटना: बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर आलमगंज थाना क्षेत्र के गरहा इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है.
देसी-विदेशी शराब बरामद
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस लगातार सघन छापेमारी अभियान चला रही है. इस क्रम में पटनासिटी आलमगंज थाना की पुलिस ने पटनदेवी कॉलोनी स्थित गरहा इलाके में छापेमारी कर एक मकान से भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब को बरामद किया है. हालांकि शराब कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा. आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि-
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. उसी क्रम में गरहा इलाके से पुलिस ने लगभग 160 लीटर अवैध देसी-विदेशी शराब को बरामद किया है. -सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़ें: तेज प्रताप का नीतीश को जवाब, पता है मुझे क, ख, ग, घ का मतलब
पुलिस कर रही छापेमारी
फिलहाल पुलिस फरार शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही शराब कारोबारी पुलिस के गिरफ्त में होगा.