पटना: जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के NH-139 मुख्य पथ के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहें 44 मवेशियों को बरामद किया है. इन मवेशियों को एक कंटेनर से बरामद किया गया है. इसके साथ ही चालक की भी गिरफ्तारी की गई है.
पांच मवेशियों की मौत
एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है और बिहार में बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगा रखी है. वहीं दूसरी ओर जानवर तस्करी का भी मामला सामने आ रहा है. पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस NH-139 के पास वाहन जांच अभियान चला रही थी. वहीं इस दौरान पुलिस ने हरियाणा के एक कंटेनर से जानवरों को बरामद किया है. इस कंटेनर में कुल 44 मवेशी थे, जिसमें पांच की मौत हो चुकी थी.
44 मवेशी बरामद
जिले में चेकिंग अभियान के दौरान हरियाणा का एक कंटेनर पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा. वहीं पुलिस ने उसे पकड़कर कंटेनर की जांच करना शुरू कर दी. इस दौरान कंटेनर में रखें 44 मवेशियों को बरामद किया गया. इसके साथ ही चालक के पास कोई दस्तावेज न होने के कारण उसकी भी गिरफ्तारी कर ली गई. वहीं चालक की पहचान फुलवारिसरीफ इसापुर निवासी मो. मौआर के रूप में की गई है.
भैंसों की तस्करी
जिले के दुल्हीन बाजार थाना क्षेत्र के कोपा सिंघाड़ा निवासी व्यापारी मो. अशरफ ने इस कंटेनर में भैंस को रखा था. पशुओं के लिए विशेष मानक वाले वाहन के परिचालन की अनुमति परिवहन विभाग के माध्यम से दी जाती है. लेकिन इस कंटेनर में अवैध रूप से क्षमता से अधिक मवेशियों के लिए ले जाया जा रहा था.
चालक से पूछताछ शुरू
नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि रविवार को पुलिस ने मुख्य बाजार में वाहन जांच चलाया. वहीं जांच के दौरान एक हरियाणा नंबर (HR-38Q-0264) कंटेनर के जांच के दौरान उसमें रखे 44 मवेशी को बरामद किया है. वहीं इस मामले में चालक की भी गिरफ्तार की गई है. पुलिस ने संभावना जताई है कि यह तस्करी का ही मामला है. वहीं गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर चालक को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.