पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन पुलिस भारी मात्रा में शराब बरामद कर रही है. इसी क्रम में राजधानी के फतुहा थाना क्षेत्र के जेठूली गांव स्थित फोरलेन पर वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन से पुलिस ने 21 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. साथ ही पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है.
शराब डिलीवरी की डीलिंग
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने विदेशी शराब बरामद की पुष्टि करते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वैन में शराब डिलीवरी की डीलिंग होने वाली है. इसके बाद पुलिस ने टीम का गठन करके वाहन चेकिंग अभियान चलाया. यहां पुलिस ने पिकअप वैन की तलाशी ली तो भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ.
ये भी पढ़ेः अवैध वसूली के पैसे के लिए 'साहब' से भिड़ गया थाने का ड्राइवर, सड़क पर भागते रहे दारोगा
धरल्ले से हो रही शराब की तस्करी
मनोज कुमार ने बताया कि कुल 21 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया है. फिलहाल पिकअप वैन के ड्राइवर या मालिक की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद धरल्ले से शराब की तस्करी हो रही है. विपक्ष सरकार को लगातार इस मुद्दे पर घेरने का काम कर रहा है.