पटना: बिहार में इन दिनों लगातार बढ़ रहे आपराधिक वारदातों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी को गस्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की मानें तो बिहार में पैदल गस्ती और पुलिस पेट्रोलिंग में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
रात में खर्राटे भरने वाले पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं
गस्ती करने के बजाए रात में खर्राटे भरने वाले पुलिसकर्मियों को अब महंगा पड़ने वाला है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार सभी थानों के गश्ती दल की जीपीएस यानी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के जरिए लोकेशन ट्रेस करने का निर्देश दिया गया है ताकि कोई पुलिसकर्मी आराम फरमाता ना नजर आए. साथ एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को इसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश भी दिया गया है. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा पूर्वक और अपनी जगह पर कर रहे हैं कि नहीं, इसकी भी जांच अधिकारियों द्वारा की जाएगी.
पैदल गस्ती के साथ-साथ पेट्रोलिंग करना अनिवार्य
पुलिस मुख्यालय का मानना है कि लूट, चोरी, हत्या आदि जैसे वारदात अधिकतर रात के समय ही होती है. ऐसे में पुलिस कर्मियों को पैदल गस्ती के साथ-साथ पेट्रोलिंग करना अनिवार्य है. साथ ही साथ सभी जिले में डायल हंड्रेड पर चौबीसों घंटा पुलिसकर्मी की तैनाती रहना अनिवार्य है. अगर डायल हंड्रेड रिस्पांस टाइम के अवसर पर पुलिस द्वारा फोन नहीं उठा जाता है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि थानों में लगे लैंडलाइन फोन को किसी भी व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है तो फोन को रिसीव अवश्य करें और तुरंत कार्रवाई करें. इससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है.
सीनियर आईपीएस अधिकारी के उपर कड़ा एक्शन
बिहार सरकार गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर बताया गया कि बिहार सरकार के सीनियर आईपीएस अधिकारी के ऊपर विभाग द्वारा कड़ा एक्शन लिया गया है. आईपीएस अधिकारी अरविंद पांडे के ऊपर प्रखंड विकास पदाधिकारी हत्या मामले में कार्रवाई भी की गई है.
अरविंद पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई
साथ ही आईपीएस अधिकारी अरविंद पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाई जाएगी. बिहार सरकार की ओर से दंड के रूप में आईपीएस अधिकारी अविनाश पांडे के वर्तमान में मिल रहे वेतन से दो वृद्धि घटा दी जाएगी.
भविष्य में 2 वेतन वृद्धि पर भी लगी रोक
गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि भविष्य में 2 वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा दी गई है. यह मामला प्रखंड विकास पदाधिकारी भावनाथ झा के हत्या से जुड़ा है. उनकी कार्यशैली पर लापरवाही पाई गई है. जिस वजह से गृह विभाग ने आईपीएस अधिकारी अरविंद पांडे पर बड़ा एक्शन लिया है.
पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्यस्तरीय समकालीन अभियान
पुलिस मुख्यालय द्वारा सोमवार की रात राज्यस्तरीय समकालीन अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत क्षेत्र में कई जगह छापेमारी की गई. इस अभियान के तहत अजमानतीय वारंट का निष्पादन भी किया गया है. कुल 106 जमानती वारंट का निष्पादन किया गया.
अभियान के दौरान कुल 1029 लोगों की गिरफ्तारी
पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात आयोजित राज्य स्तरीय समकालीन अभियान के दौरान कुल 1029 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं 12 अवैध हथियार की और 18 कारतूस बरामद किया गया है.
कुल 65 कुर्की जप्ती का निष्पादन
आयोजित राज्य स्तरीय समकालीन अभियान के दौरीन कुल 10398 लीटर शराब भी बरामद किया गया है. कुल 43 वाहन जप्त किए गए हैं. इन वाहनों से ₹186500 जुर्माने के रूप में वसूला गया है और कुल 65 कुर्की जप्ती का निष्पादन किया गया है.