ETV Bharat / state

पुलिस मेंस एसोसिएशन ने DGP को लिखा पत्र, कहा- सुरक्षा नहीं मिलने पर करेंगे आंदोलन - बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का पत्र

पुलिस मेंस एसोसिएशन ने डीजीपी को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना महामारी में लगे पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए ठोस उपाय किया जाए. नहीं तो पुलिसकर्मी आंदोलन करेंगे.

patna
पुलिस मेंस एसोसिएशन ने DGP को लिखा पत्र
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 9:22 PM IST

पटना: बिहार में लगातार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. जिसके मद्देनजर बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे को पत्र लिखकर अवगत कराया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव-इलाज की सुनिश्चित व्यवस्था और स्वास्थ्य कर्मी की भांति बीमा कवर नहीं मिलने के हालत में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन को बाध्य होकर आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा.


मूलभूत सुविधाएं दे सरकार
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि कोरोना संक्रमण के शुरुआत से ही पुलिसकर्मी को मूलभूत जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार सरकार और पुलिस मुख्यालय को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है. लेकिन इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं किया गया.

patna
पुलिस मेंस एसोसिएशन ने DGP को लिखा पत्र

हजारों पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
कुछ निर्देश मुख्यालय स्तर से निर्गत हुआ है .वह भी बेअसर रहा है. जिसका दुष्परिणाम यह हुआ है कि हजारों की तादाद में पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इसके बावजूद भी किसी स्तर पर बचाव और सुनिश्चित इलाज की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.

patna
पुलिस मेंस एसोसिएशन ने डीजीपी को लिखा पत्र

आंदोलन करने की चेतावनी
नरेंद्र कुमार धीरज ने आग्रह किया है कि पुलिस कर्मियों के निवारण का ठोस उपाय किया जाए. अन्यथा बाध्य होकर यथाशीघ्र बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन अपने सदस्यों के जान की सुरक्षा के लिए आंदोलन आत्मा कार्यक्रम के तहत काला बिल्ला धारण करके आंदोलन का आगाज करके चरणबद्ध कार्यक्रम निर्धारित कर अमल करने के लिए बाध्य होगा. जिसकी वजह से आम जनता को होने वाली जानमाल की क्षति असहनीय और कष्टदायक होगी. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो हमें आंदोलन करना बाध्यकारी होगा.

पटना: बिहार में लगातार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. जिसके मद्देनजर बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे को पत्र लिखकर अवगत कराया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव-इलाज की सुनिश्चित व्यवस्था और स्वास्थ्य कर्मी की भांति बीमा कवर नहीं मिलने के हालत में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन को बाध्य होकर आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा.


मूलभूत सुविधाएं दे सरकार
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि कोरोना संक्रमण के शुरुआत से ही पुलिसकर्मी को मूलभूत जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार सरकार और पुलिस मुख्यालय को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है. लेकिन इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं किया गया.

patna
पुलिस मेंस एसोसिएशन ने DGP को लिखा पत्र

हजारों पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
कुछ निर्देश मुख्यालय स्तर से निर्गत हुआ है .वह भी बेअसर रहा है. जिसका दुष्परिणाम यह हुआ है कि हजारों की तादाद में पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इसके बावजूद भी किसी स्तर पर बचाव और सुनिश्चित इलाज की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.

patna
पुलिस मेंस एसोसिएशन ने डीजीपी को लिखा पत्र

आंदोलन करने की चेतावनी
नरेंद्र कुमार धीरज ने आग्रह किया है कि पुलिस कर्मियों के निवारण का ठोस उपाय किया जाए. अन्यथा बाध्य होकर यथाशीघ्र बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन अपने सदस्यों के जान की सुरक्षा के लिए आंदोलन आत्मा कार्यक्रम के तहत काला बिल्ला धारण करके आंदोलन का आगाज करके चरणबद्ध कार्यक्रम निर्धारित कर अमल करने के लिए बाध्य होगा. जिसकी वजह से आम जनता को होने वाली जानमाल की क्षति असहनीय और कष्टदायक होगी. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो हमें आंदोलन करना बाध्यकारी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.