पटना: बिहार में बढ़ रही अपराध की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर दिए गए निर्देशों के बाद पुलिस मुख्यालय भी सतर्क नजर आ रहा है. पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी और कार्य को जांचने के लिए एसडीपीओ, एसडीओ और आला अधिकारियों का औचक निरीक्षण जारी है. औचक निरीक्षण के दौरान बनाई गई रिपोर्ट को डीजीपी तक जल्द ही भेजा जाएगा.
लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस की चौकसी जांचने के लिए एसडीओ, एसडीपीओ की टीम गठित कर संयुक्त रूप से जांच की जा रही है. पुलिस मुख्यालय किसी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं दिख रहा है.
कार्रवाई को लेकर पुलिस मुख्यालय सख्त
पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई को लेकर पुलिस मुख्यालय सख्त नजर आ रहा है. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि कई बार विभागीय कार्रवाई शुरू तो होती है पर अंजाम तक पहुंचने में सालों लग जाते हैं. ऐसे मामलों में जल्द सुनवाई कर जल्द सजा का प्रावधान किया जाएगा. मुख्यालय के निर्देश पर रेंज आईजी से लेकर एसपी तक के पुलिस अधिकारियों को जिन पर काफी दिनों से लंबित कार्रवाई चल रही है ऐसे पुलिसकर्मियों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है.