पटना: होली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में शराब तस्करों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी क्रम में पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने शराब से लदे एक पिकअप को जब्त कर लिया है. वही पुलिस को इस दौरान एक शराब तस्कर को भी मौके से पकड़ने में कामयाबी मिली है.
इसे भी पढ़े: होली से पहले शराब माफियाओं पर नकेल कसने के जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश
पुलिस को मिली थी तस्करों के बारे में गुप्त सूचना
जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना की पुलिस लगातार अवैध शराब की तस्करी और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. होली को लेकर चौकस पुलिस तस्करों से निपटने के लिए लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड स्थित IDH कॉलोनी का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक पिकअप से 45 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. वहीं पुलिस को देख कर भाग रहे एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़े: शराब, खानदान और मंत्री: एक अप्रैल तक तेजस्वी का अल्टीमेटम, अब सीएम नीतीश क्या करेंगे?
भूसे की बोरियों के बीच छूपा रखी थी शराब
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए आलमगंज थाना एसआई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि तस्करों ने शराब को पुलिस की नजरों से बचाने के लिए उसे पशु चारा और भूसे की बोरियों के बीच में छिपा रखा था. पुलिस को चैड़ीटाल इलाके से भी दो शराब तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.