पटना: पिछले माह की 27 तारीख को पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के छठ धाम अपार्टमेंट में हथियार के बल पर घुसे अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात को अंजाम देने वाले एक लाइनर के साथ पुलिस ने छह अपराधियों को धर दबोचा है. इस बाबत एसएसपी ने जानकारी दी है.
अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-204 में बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर हथियार के बल पर लाखों रुपए के सामान और 35 हजार रुपयों की लूट की गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए सभी अपराधियों को धर दबोचा है. मामले में अपराधियों ने वृद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट एके बंदोपाध्याय, जो अपनी पत्नी के साथ छठ धाम अपार्टमेंट में रहते हैं. इन्हें बंधक बनाकर लूट लिया था. अपराधियों ने प्लानिंग बना लूट की वारदात को अंजाम दिया. दंपति को बेहोश करने के लिए एक केमिकल का भी उपयोग किया जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है.
प्री-प्लान था लूटकांड
पूरी वारदात का पुलिस ने सक्रियता से खुलासा किया है. पुलिस ने अपार्टमेंट के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल अपराधियों की धर पकड़ की है. पकड़े गए लाइनर ने प्लानिंग कर छपरा के गरखा से अपराधियों को बुलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों को इस बात का पूरा आकलन था कि बुजुर्ग दंपति के साथ घर में कोई तीसरा इंसान नहीं रहता है.
बरामद किया गया लूट का सामान
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया इस घटना को अंजाम देने वाले एक लाइनर सहित 6 अपराधियों को धर दबोचा गया है. घटना के दौरान बुजुर्ग दंपत्ति को बेहोश करने के लिए जिस रसायन का प्रयोग किया गया था उसे जप्त कर लिया गया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, लूट का सामान, सोने के आभूषण बरामद कर लिये गए हैं. हालांकि, अपराधियों के पास से लूटे गए 35 हजार रुपये नहीं मिले हैं.