पटनाः बिहार एसएससी पेपर लीक (BSSC Paper Leak) मामले में बुधवार को अभ्यर्थियों ने पटना में मार्च निकाला था. छात्रों ने तीनों पाली की परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी बरसाई थी. कई छात्र घायल भी हो गए थे. इसी के विरोध में बुधवार की शाम से ही अभ्यर्थी हड़ताल पर बैठे हुए थे, जिसे गुरुवार को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस के हिरासत में लिए जाने के विरोध में नीतीश कुमार हाय हाय के नारे लगाए.
यह भी पढ़ेंः पटना में लाठी चार्ज के विरोध में BSSC अभ्यर्थियों की हड़ताल, कंपकपाती ठंड में गुजारी रात
लाठी चार्ज का विरोधः बता दें कि बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में कई दिनों से बीएसएससी अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. कल पटना के डाकबंगला चौराहे पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार की शाम से ही बीएसएससी अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के पास हड़ताल पर बैठे हुए थे. जिसके बाद दंडाधिकारी के नेतृत्व में गांधी मैदान की पुलिस ने 8 से 10 अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया है. सभी अभ्यर्थियों को थाने लेकर चली गई.
सरकार के खिलाफ नारेबाजीः अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोग यहां शांतिपूर्ण बैठे हुए हैं. लेकिन पुलिस सभी को जबरन उठाकर ले जा रही है. अभ्यर्थियों ने बताया कि हम लोगों की मांग है कि सभी पालियों की परीक्षा रद्द कर दी जाए. सरकार के द्वारा मांग मानने के बजाय हम लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है. इस दौरान छात्रों ने सीएन नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी भी की. कहा कि सरकार हमलोगों के साथ गलत कर रही है. हमलोगों को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है, लेकिन पुलिस को भेजकर हमलोगों को परेशान किया जा रहा है.
"यह जगह अनशन का या प्रदर्शन का नहीं है, इसके लिए सरकार के द्वारा जगह बनाया गया है, देर रात तक यहां छात्राएं बैठीं हुई थी. रात में कोई अनहोनी न हो जाए इसलिए सभी को हटा दिया गया है." -शशि भूषण, दंडाधिकारी