पटना: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban In Bihar) है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्कर कानून का उल्लंघन कर कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार अब क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे देसी शराब की भट्टियों की पहचान करने को लेकर ड्रोन तकनीक का सहारा ले रही है, जो काफी सफल भी होते दिखी रही हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन के आलाधिकारी से लेकर मद्य निषेध, उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम भी लगी हुई है. इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे बिहटा और मनेर के सोन के दियारा इलाके में चल रही अवैध तरीके से शराब भट्टियों के खिलाफ ड्रोन के जरिए छापेमारी की (Patna Police Raided Through Drone) गई.
बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही गांव के सोन के किनारे चल रहे अवैध देसी शराब कारोबार के खिलाफ मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन तकनीक के जरिए पूरे क्षेत्र में छापेमारी (Bihta Police Station Area Raided Through Drone) अभियान चलाया और कई जगह अवैध तरीके से चल रहे शराब की भट्टियों को चिन्हित करने के बाद उसे ध्वस्त भी किया. इसके अलावा सोन का क्षेत्र होने के कारण गुप्त तरीके से छुपाए हुए देसी शराब को भी नष्ट किया गया.
इधर, अचानक मौदही गांव के आसमानों में ड्रोन का घूमने से गांव में हड़कंप जैसा माहौल हो गया. गांव के लोग भी देखकर काफी अचंभित हुए यहां तक कि ड्रोन का आवाज सुनने के बाद शराब माफिया या कारोबारी गांव छोड़कर फरार हो गए. वहीं दूसरी ओर मनेर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके के सोन के किनारे का इलाका अवैध शराब के लिए काफी प्रसिद्ध है. उस क्षेत्र में भी मद्य निषेध विभाग ने पटना जिला प्रशासन के ड्रोन की तकनीक के जरिए जांच अभियान चलाया. जिसमें कई शराब की भट्टियों को चिन्हित किया गया और ध्वस्त भी किया गया.
बता दें कि पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र का मौदही गांव का सोन का किनारा देसी शराब के कारोबार के लिए काफी प्रसिद्ध है. इसको लेकर आज पहली बार मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन तकनीक सहायता पूरे गांव के 5 किलोमीटर के रेंज में चारों तरफ घुमाने का काम किया और खास तौर पर छोर किनारे और टापू बने जगह पर गुप्त तरीके से चल रहे शराब के कारोबार को चिन्हित किया गया और उसे नष्ट भी किया गया. इस छापेमारी अभियान में एक्साइज डिपार्टमेंट के ड्रोन को-ऑर्डिनेटर पृथ्वीराज और उनकी पूरी टीम सुबह से पूरे इलाके में ड्रोन को घुमाते रहे और शराब के कारोबार और भट्टियों को चिन्हित करते दिखे.
दानापुर अनुमंडल के एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि "शराबबंदी कानून को पूरे इलाके में सख्ती से लागू करने के लिए राज्य सरकार ने तमाम निर्देश लागू कर रखा है. इधर, शराब कारोबार को चिन्हित करने के लिए अब प्रशासनिक अधिकारी ड्रोन तकनीक का सहायता ले रहे हैं. इसी तकनीक के सहायता से बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही सोन के किनारे और मनेर थाना क्षेत्र के दियारा सोन के इलाके में छापेमारी की गई. जहां कई शराब की भट्टियों को चिन्हित किया गया और उसे मद्य निषेध विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से नष्ट किया गया. इसके अलावा मनेर थानाक्षेत्र के दियारा इलाके से कई शराब माफियाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी."
यह भी पढ़ें - शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान, 10 भट्टी और हजारों लीटर शराब पुलिस ने किया नष्ट
यह भी पढ़ें - सहरसा पुलिस ने हजारों लीटर विदेशी शराब पर चलाया बुलडोजर, प्रतिबंधित कफ सिरप को भी किया नष्ट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP