पटना: दारू माफ़ियाओं के खिलाफ मसौढ़ी पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है. मसौढ़ी थाने की कमान जब से प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी शुभम आर्य ने अपने हाथों में ली है तब से मसौढ़ी में देसी दारू का गढ़ माने जाने वाले बदरोई गांव में पुलिस का छापेमारी अभियान जारी है.
एक बार फिर बदरोई गांव में छापेमारी करते हुए पुलिस ने लगातार तीसरे दिन करीब 2 हजार लीटर देसी शराब और कई उपकरणों को नष्ट किया है. पुलिस ने 40 लीटर तैयार मात्रा में शराब के साथ शराब बनाने का उपकरण जब्त किए हैं.
'मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बदरोई गांव से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि दारू का कारोबार बडे़ पैमाने पर हो रहा है. यही वजह है कि तीन दिनों से लगातार पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है'- शुभम आर्य, आईपीएस अधिकारी
बता दें कि जब से बिहार में शराब बंदी हुई है तब से मसौढ़ी थाना क्षेत्र का बदरोई गांव देसी दारू बनाने के लिए जाना जाता है. बदरोई में बडे़ पैमाने पर देसी शराब बनाने और बेचने का कारोबार होता है. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी शराब माफिया मानने का नाम नहीं ले रहे हैं. लेकिन पुलिस ने भी ठान लिया है बदरोई से शराब के इस कारोबार को जड़ से मिटा कर ही दम लेंगे.