पटना: जिले के खिड़ी मोड़ थाने क्षेत्र से 20 मामलों में फरार चल रहे माओवादी संगठन का जोनल कमांडर कृष्णबल्लभ लाल उर्फ कवि जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की पूरी जानकारी पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को 1 महीने पहले कुछ माओवादी जेल से छूटने के बाद आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के फिराक में इलाके में घूम रहे थे. जिसमें तीन और माओवादी की गिरफ्तारी हुई है. इन तीनों से मिली जानकारी के बाद जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया गया है.
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि ने इन माओवादी के जेल से बाहर आने के बाद किसी घटना को अंजाम देने में लगे थे. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस को चौकन्ना कर दिया गया. एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही तीन माओवादी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही इन तीनों से पूछताछ के बाद खिड़ी मोड़ से कृष्णबल्लभ ऊर्फ कवि जी को गिरफ्तार किया गया है.
आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
बता दें कि गिरफ्तार माओवादी के आपराधिक इतिहास को खंगालने को लेकर नवादा, अरवल, गया जिले कि पुलिस को सूचना दी गई है. फिलहाल उन जिलों की पुलिस गिरफ्तार माओवादी के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है. एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि जरूरत पड़ने पर माओवादियों को पुलिस रिमांड पर लेने से भी परहेज नहीं करेगी.