पटना: शाहपुर थाना पुलिस ने अवैध देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के RBM ईंट भट्टा के पास छापामार कार्रवाई कर शराब कारोबारी रणधीर कुमार और संजय कुमार को 130 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़े:सारण: वाहन चेकिंग के दौरान टैंकर से भारी मात्रा में शराब जब्त, चालक गिरफ्तार
पूछताछ के बाद भेजा जेल
पुलिस ने दोनों शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़े:शिकारपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा विदेशी शराब जब्त, 2 धंधेबाज गिरफ्तार
शराब तस्कर के निशानदेही पर छापेमारी
वहीं, शराब तस्कर के निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है. शाहपुर थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि अवैध देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बाद भी हर रोज कहीं ना कहीं से शराब बरामद हो रही है. वहीं पुलिस भी शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.