पटना: जिले में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित छात्रा 6 महीना की गर्भवती भी बताई जा रही है. पीड़ित छात्रा ने जेईई इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक छात्र पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा छह महीने की गर्भवती हो गई. उसकी ओर से लड़के पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था. लेकिन शादी नहीं करने पर पीड़ित छात्रा ने कदम कुआं थाने में मामला दर्ज करवाया है.
जांच में जुटी है पुलिस
इस मामले में आरोपी छात्र ने बताया कि उसके ऊपर लगे सारे आरोप झूठे हैं. वो इस मामले के खिलाफ कोर्ट में डीएनए जांच करवाने की मांग करेगा. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को उसके घर से हिरासत में ले लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.